Phalodi Sata Bajar इस समय Trending में है क्योंकि यहां का सट्टा बाजार राजनीति को लेकर जो भविष्यवाणी करता है वो सटीक उतरती है। इस बार फलोदी सट्टा बाजार राजस्थान में सरकार किसकी बनेगी इसको लेकर भविष्यवाणी कर रहा है। फलोदी सट्टा मार्केट के अनुसार इसबार भारतीय जनता पार्टी जीतकर अपनी सरकार बना रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि फलोदी सट्टा मार्केट के अलावा किन—किन चीजों के लिए भी प्रसिद्ध है।
आपको बता दें कि फलोदी सट्टा मार्केट भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां पर राजनीति को लेकर सट्टा लगाया जाता है। राजस्थान चुनावों से लेकर भारतीय लोकसभा चुनावों ही नहीं बल्कि अमेरिकी चुनावों तक के लिए फलोदी सट्टा बाजार लगाता है। फलोदी में ब्रिटेन, जापान, जर्मनी, रूस, कनाड़ा में राजनीतिक चुनावों तक के लिए सट्टा लगाया जाता है। फलोदी सट्टा बाजार खेलों में भी दांव लगातार है जिनमें क्रिकेट, विश्वकप, फुटबॉल, ओलंपिक तक शामिल है।
आपको बता दें कि फलोदी नगरी भारत के राजस्थान राज्य में स्थित एक जिला है। फलोदी को नमक नगरी के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि पर नमक उद्योग हैं। फलोदी भारत के सबसे गर्म स्थानों में से भी एक हैं। फलोदी रामदेवरा फलोदी के पास स्थित बड़े शहरों में से एक हैं।
फलोदी सट्टा बाजार का बड़ा ऐलान! राजस्थान में इस पार्टी की बनेगी सरकार
फलोदी जिले में मुख्य गांव हिंडाल गोल, लोर्डियां, रामदेवरा, पीलवा, सांवरीज, देचू, ढढू, जाम्बा खीचन, बाप, लोहावट, जालोड़ा खारा छीला, बैंगटी जागरियाॅं बावड़ी आदि शामिल है। Phalodi Pin Code 342301 हैं। आपको बता दें कि फलोदी में हवाई पट्टी भी है। फलोदी फलवृद्धिका नाम से बसा है। इसका प्राचीन नाम विजयनगर था जिसकी स्थापना विक्रम संवत 1515 में श्री सिद्धू कल्ला की थी। उस समय इसका नाम फलवृधिका था जो बाद में अपभ्रंश होकर फलोदी हुआ। आपको बता दें कि परमवीर चक्र विजेता परमवीर मेजर शैतान सिंह फलोदी के बाणासर गाँव के ही रहने वाले थे जो 1962 भारत चीन युद्ध में शहीद हुए थे।
फलौदी सट्टा बाजार ने बताया कि राजस्थान में कौनसी पार्टी बनाएगी सरकार!
आपको यह भी बता दें कि Phalodi Sata Bajar ही नहीं बल्कि पूरे भारत भर का सबसे ज्यादा इलाका भी जहां अधिकतम तापमान 54 डिग्री सेल्सियस तक मापा जा चुका है। फलोदी किला यहां का प्रमुख आकर्षण है जो अद्भुत वास्तुकला के लिए फेमस है। फलोदी किला का निर्माण 1488 में राव हम्मीर राणावत ने करवाया था।
फलौदी सट्टा बाजार से जानिए, 3 राज्यों में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी?
राजस्थान के नए गठित किए गए जिलों में फलोदी भी शामिल है। फलोदी जिले के गठन में जोधपुर जिले की 2 विधानसभा क्षेत्र फलोदी एवं लोहावट क्षेत्र में जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा क्षेत्र की 7 ग्राम पंचायतें जो कि उप खण्ड क्षेत्र बाप की सीमा से लगती हुई हैं क्रमश: नोख, टावरीवाला, बोडाना, शक्तिनगर, मदासर, चिन्नू, जालूवाला को शामिल करके नया जिला बनाया गया है।
फलोदी सट्टा बाजार ने 2013 और 2018 के राजस्थान चुनाव में किया था सटीक दावा!
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…