Phalodi Satta Bajar राजस्थान ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा सट्टा बाजार माना जाता है। यहां प्रत्येक चुनाव में जीत और हार का दांव लगाया जाता है। यहां पर राजस्थान चुनावों से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव तक का सट्टा लगाया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि निकाय चुनावों तक में करोड़ों रुपये का सट्टा लगाया जाता है। फलोदी ही राजस्थान का वो जिला है जहां यह सट्टा लगाया जाता है। फलोदी सट्टा बाजार में दलाल, सट्टा लगाने वाला और सट्टे पर पैसा लगाने वाले को मिलकर 3 कड़िया होती है। इसके सबसे खास बात ये है कि फलौदी सट्टा मार्केट का आकलन बिलकुल सटीक बैठता है।
Phalodi Satta Bajar में बारिश और क्रिकेट तक शामिल
आपको बता दें कि फलोदी सट्टा बाजार में चार बतों पर सट्टा लगाया जाता है। इनमें चुनाव, बारिश, क्रिकेट और अंक शामिल है। यह भी खास बात है कि फलौदी सट्टा बाजार कोई नया नियम नहीं है। यहां पर स्वतंत्रता से पहले रूई की तेजी या मंदी तक पर सट्टा लगता था। इसके बाद भारत के पहले आम चुनाव के साथ ही यहां सट्टा लगना शुरू हो गया।
Phalodi Satta Bajar में उछाली जाती है चप्पल
फलोदी सट्टा बाजार की एक और खास बात ये है कि यहां पर जिस किसी चीज पर कम पैसे की बोली लगे तो जीत की प्रबल संभावना होती है। फलौदी सट्टा चप्पल उछाल कर भी लगाया जाता है। इसमें चप्पल उल्टी गिरेगी या सीधे मुंह इसको लेकर सट्टा लग जाता है। इतना ही नहीं बल्कि यहां के लोग सांडो की लड़ाई से लेकर बारिश आने तक का सट्टा लगा देते हैं। आपको बता दें कि फलौदी का सट्टा मार्केट पूरी दुनिया में अपनी विश्वसनीयता के लिए विख्यात है। यह भी माना जाता है कि फलौदी सट्टा बाजार का आकलन कभी फेल नहीं होता।