Phalodi Satta Bajar के नाम मशहूर राजस्थान के फलोदी जिले से एकबार फिर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। राजनीति और खेल से लेकर हर तरह की चीज पर सट्टा लगाने वाले फलोदी में इस बार चोरी की 18 वारदातों का खुलासा हुआ है। यहां पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज इलेक्ट्रॉनिक तार, केबिल, मोटर व ट्रांसफार्मर चोरी के मामले सामने आई हैं। इन वारदातों का खुलासा जिला स्पेशल टीम व फलोदी थाना पुलिस मय जाब्ता द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देशन में डीएसपी आयुष वशिष्ठ व थानाधिकारी रामेश्वर दयाल चौधरी के निकट सुपरविजन में किया गया है। चोरी की इन 18 वारदातों को लेकर 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है।
चोरों से बरामद किया ये सामन
फलोदी में चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई कीमती केबल भी बरामद की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि गिरफ्तार 4 शातिर चोरों के अलावा उनके साथी और भी है जिनकी खेतों, एग्रीकल्चर एरिया व अन्य स्थानों पर तलाश की जा रही है।
ऐसी जगहों पर करते हैं चोरी
फलोदी में ये चोर जहां भी कीमती इलेक्ट्रॉनिक तार, तांबा केबिल, मोटर व ट्रांसफार्मर लगे होते थे वहां चोरी करते थे। ये चोर उपरोक्त सामानों की रेकी कर एक बड़े कटर से हाईटेंशन तार केबिल काटकर उन्हें ले जाने का समय रात्रि 12 से 3 बजे तक का रखते थे। पकड़े गए चोरों में मुख्य आरोपी शैतान खटीक निवासी खीचन की बोलरो केंपर गाड़ी को चोरी की वारदात में काम किया जाता था।
पकड़े गए ये हैं 4 चोर
जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने कहा कि इस बड़े खुलासे में कांस्टेबल गिरिराज सिंह मीणा की विशेष सराहनीय भूमिका रही जिनको पुरुस्कृत किया जाएगा। उन्हीं की मदद से 4 आरोपी विनोद मेघवाल, महेंद्र सिंह रावणा राजपूत, शेतान खटीक व नरेंद्र खटीक निवासी खींचन को पुलिस ने अरेस्ट करने में सफलता हासिल की है।