Phalodi Satta Bajar ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जो आखिरी आकलन पेश किया था, वह सच साबित हुआ है। फलोदी सट्टा बाजार एक बार फिर अपने सटीक आकलन को लेकर चर्चाओं में आ गया है। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम सामने आते ही Phalodi Satta Bajar की चर्चा शुरूहो गई है। करीब 500 सालों से देश-विदेश के गर्म मुद्दों पर सटीक सट्टे के लिए मशहूर यह बाजार एक बार अपने आकलन के लिए सातवें आसमां पर है।
फलोदी सट्टा बाजार का दावा हुआ सही
Phalodi Satta Bajar ने मतगणना के बाद जो अपना आकलन पेश किया था, उसमें भाजपा को राजस्थान में 122 से 125 सीटें मिलने का अनुमान पेश किया था। वहीं, कांग्रेस को 62 से 70 सीटें आने का दावा था। परिणाम सामने आने के बाद हम कह सकते है कि फलोदी सट्टा बाजार अब सही साबित हो गया है।
राजस्थान चुनाव परिणाम में भाजपा ने 115 सीटें, कांग्रेस ने 69 सीटें और अन्य ने 15 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। ऐसे में हम कह सकते है कि Phalodi Satta Bajar का जो आकलन था, वो करीब-करीब 90 प्रतिशत तक सही साबित हुआ है।
Rajasthan Result: राजस्थान में भगवा राज! भाजपा के 4 धर्मगुरु ने जीता चुनाव