Phalodi Satta Bajar bhavishyvani: फलोदी सट्टा बाजार ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है। फलोदी सट्टा बाजार राजस्थान चुनाव को लेकर कई तरह के दावे और आकलन कर रहा है। टिकट वितरण से पहले तक सट्टा बाजार में भाजपा को 140 तक सीटें मिल रही थी। लेकिन टिकट वितरण होने के बाद और मतदान के करीब 8 दिन पहले अब Phalodi Satta Bazar ने भाजपा की सीटें 20 से 30 तक घटा दी है।
फलोदी सट्टा बाजार मतदान से करीब 8 दिन पहले भाजपा को प्रदेश में 110 सीटें मिलने का दावा कर रहा है। वही सटोरियों ने कांग्रेस पार्टी को 70 सीटों पर समेट कर रख दिया है। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर फलोदी सट्टा बाजार के दावे ने कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़े: Phalodi Satta Bajar: कहां है फलोदी का सट्टा बाजार?
फलोदी सट्टा बाजार का 2018 में सटीक दावा
फलोदी का सट्टा बाजार राजस्थान के जोधपुर जिले से करीब सवा सौ किमी दूर है। फलोदी का सट्टा बाजार अपने सटीक आकलन व भविष्यवाणी के लिए फेमस है। 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में भी फलोदी सट्टा बाजार का दावा कहे या विश्लेषण काफी हद तक सही निकला था।
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी Phalodi Satta Bajar ने जो दावा किया था वो काफी हद तक सही निकला। पिछले विधानसभा चुनाव में फलोदी के सट्टा बाजार का दावा था 200 सीटों में से कांग्रेस को 100-120 सीटें मिलेंगी। जब नतीजे आए तो अनुमान के मुताबिक कांग्रेस को 100 सीटें मिलीं।
इसी तरह 2013 के विधानसभा चुनाव में सट्टा बाजार का दावा था कि बीजेपी को 117-120 सीटें और कांग्रेस को 60-62 सीटें मिलेंगी। जब नतीजे आए तो दावे से पूर्णतया मैच नहीं हुए लेकिन सरकार बीजेपी की ही बनी. 2013 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 163 और कांग्रेस को महज 21 सीटें मिली थीं।
यह भी पढ़े: बीकानेर सट्टा बाजार का बड़ा खुलासा! बता दिया Rajasthan में किसकी बनेगी सरकार