Phalodi Satta Bazar 9 April 2024:: जैसलमेर—बाड़मेर लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतार दिया है। इस सीट पर बीजेपी के कैलाश चौधरी की साख दाव पर लगी है और ऐसे में बीजेपी इस सीट को लेकर बहुत ज्यादा प्लानिंग के साथ प्रचार कर रही है। इस सीट को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी को मनाने के लिए कई प्रयास किए थे, लेकिन बात नहीं बनी और इसके कारण मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 7 April 2024 : रविंद्र भाटी की बढ़ेगी टेंशन, BJP ने बागेश्वर धाम बाबा को मैदान में उतारा!
भाटी की जबरदस्त लोकप्रियता
शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी लगातार जनता के साथ जुड़े होने के कारण उनकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ गई है। विशेषकर युवाओं में उनकी पकड़ बहुत अच्छी है और उनकी रैली में जिस प्रकार की भीड़ उमड़ती है उसे देखकर विपक्षी नेता भी हैरान है। भाटी को इस सीट से जीत मिलने का दावा किया जा रहा है और इसी वजह से इस सीट को लेकर दोनों ही मुख्य पार्टियों में विशेष योजना बनाई है।
कुणाल सिंह अड़बाला से हुई सीएम की मुलाकात
इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की चर्चा के सीएम ने मास्ट्रस्ट्रोक चला है। होटल मैरियट में जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुणाल सिंह अड़बाला के साथ होटल में वार्ता की है। इस वार्ता को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि युवाओं वोटरों को साधने के लिए अड़बाला से सीएम ने बात की है। कुणा सिंह का भी युवाओं में अच्छा क्रेज है और इसी वजह से उनको भाटी के सामने प्रचार के लिए उतारा जा सकता है।
छात्रसंघ चुनाव में मुख्य भुमिका
छात्रसंघ चुनाव में रविंद्र सिंह के निर्दलीय उतरने पर अडबाला की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। सीएम शर्मा ने होटल मेरिट में कुणाल सिंह अड़ाबाला के साथ होटल पहुंचे सैकड़ों युवाओं से संवाद को प्राथमिकत्ता दी है जिसको भाटी से जोड़कर देखा जा रहा है।
प्रतिष्ठा का सवाल बनी बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय सीट
बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है और इस सीट पर जीत सुनिश्चिचत करने के लिए सीएम भजनलाल को मैदान में उतारा गया है। निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को रोकने के लिए सीएम युवाओं से मुलाक़ात कर रहे हैं और भाटी के समर्थक युवा नेताओं को अपने साथ जोड़ रहे है। भाटी के करीबी कहे जाने वाले कुणाल सिंह अडबाला को भाजपा ने मैसेज भेजकर बुलवाया है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Mandi Bhav 8 April 2024 : गेंहू, सरसों के भावों तेजी आई, देखें आज के मंडी भाव
प्रवासी युवा वोटरों को साधेंगे भाटी
निर्दलीय प्रत्याशी भाटी 9 से 11 अप्रैल के बीच प्रवासी वोटर्स से जन सम्पर्क करेंगे। 8 अप्रैल को अहमदाबाद, बड़ोदरा, भरूच और सूरत के दौरे पर रहेंगे। इसके बाद विभिन्न राज्यों में रह रहे प्रवासी वोर्टर्स से मुलाक़ात करके उनसे वोट करने की अपील करेंगे।