राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की जीत हो रही है इसको लेकर Phalodi Satta Bazar ने ऐलान किया है। इसी साथ ही फलौदी सट्टा बाजार ने यह भी बता दिया है कि राजस्थान में किसी पार्टी की सरकार बन रही है। Phalodi Satta Market ने इस बार एक पार्टी को लेकर जबरदस्त रूझान दिया है जो चौंकाने वाला है।
Phalodi Satta Bazar में BJP के दाम कम
फलोदी सट्टा बाजार में भी नई सरकार पर भाव में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। 3 दिसंबर 2023 को आने वाले चुनाव परिणामों से पहले फलोदी सट्टा बाजार में नई सरकार को लेकर कई तरह की जानकारियां सामने आ रही है। Rajasthan Election Exit Poll Results 2023 से ठीक पहले फलोदी सट्टा बाजार में किस पार्टी के कम-ज्यादा हुए हैं इसको लेकर नया अपडेट आया है। फलोदी बाजार में बीजेपी के दाम बिल्कुल कम हो गए हैं। यहां सटोरियों के अनुसार राज्य में बीजेपी सरकार आने की प्रबल संभावना है। सट्टा मार्केट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भाव भी कम हो गए हैं। सट्टा मार्केट के अनुसार वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बन सकती हैं।
यह भी पढ़े: 'फलोदी सट्टा बाजार' वाली विधानसभा में कितनी हुई वोटिंग, जानिए
BJP को 120 से 122 सीटें दे रहा Phalodi Satta Bazar
फलोदी सट्टा मार्केट के अनुमान के अनुसार राजस्थान में बीजेपी को 120 से 122 सीटें व कांग्रेस को 65 से 70 सीटों पर आने की संभावना जताई है। वहीं, मध्यप्रदेश में भाजपा व कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है। यहां पर भाजपा को 115-117 सीटें मिल रही है। जबकि कांग्रेस को 114 से 116 सीटें मिलने का अनुमान है। फलौदी भारत का एक ऐसा प्रमुख सट्टा बाजार है जहां पिछले 450-500 सालों से सट्टा लगाया जाता है। फलोदी का सट्टा बाजार इस बार राजस्थान में भाजपा की सरकार की बात कह रहा है।