Phalodi Satta Bazar 5 April 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में राजस्थान में 12 सीटों पर मतदान की तारिख नजदिक आने के साथ नेताओं का प्रचार भी तेज हो गया हैं। लेकिन इस बार राजस्थान के हॉटसीट में से एक चूरू लोकसभा सीट (Churu Lok Sabha Seat) पर भी फलौदी सट्टा बाजार ने बड़ा दावा किया है। इस वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सीट पर प्रचार के लिए आना पड़ा है। क्योंकि इस सीट पर बीजेपी सांसद राहुल कस्वां ने बगावत करके कांग्रेस से ताल ठोकी है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Mandi Bhav 5 April 2024: सरसों, गेहूं, प्याज, धनिया, ग्वार, तिल, मोठ, मुंग और जौ का ताजा भाव
पीएम मोदी ने खुद मोर्चा संभाला
इस सीट का मोर्चा पीएम मोदी ने खुद संभाला है और 5 अप्रैल को चुनावी शंखनाद करेंगे। इस सीट पर बीजेपी ने पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया को टिकट दिया है। यह सीट कस्वां परिवारका गढ़ मानी जाती है और इस बार गढ़ को ध्वस्त करने का जिम्मा पीएम ने खुद संभाला है।
राजेंद्र राठौड़ ने पूरी ताकत झोंकी
चूरू लोकसभा सीट पर राहुल कस्वां की सीधी लड़ाई राजेंद्र राठौड़ से हैं और कस्वां ने अपना टिकट कटने का सीधा आरोप राठौड़ पर लगाया था। ऐसे में राठौड़ के लिए चूरू में जीत दर्ज करना जरूरी हो गया है। राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी यहां दूसरी बार आ रहे हैंऔर सभा में 1 लाख से ज्यादा लोगों की आने का दावा किया है।
सट्टा बाजार का बड़ा दाव
सट्टा बाजार ने दावा किया है कि इस सीट पर जीत का अंतर ज्यादा नहीं होगा और बीजेपी को जीत के लिए पूरी ताकत लगानी होगी। क्योंकि यह सीट कस्वां परिवार का गढ़ है तो पीएम मोदी को इस सीट पर प्रचार करना पड़ा है। लेकिन बड़ा उलटफेर होने का भी दावा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 2024: पायलट के गढ़ में किसका पलड़ा भारी, सट्टा बाजार का बड़ा ऐलान
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
पीएम मोदी 5 अप्रैल को सुबह 10 बजे स्थानीय पुलिस लाइन में विजय संकल्प महासभा को संबोधित करेंगे। सभा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और पीएम हेलिकॉप्टर से चूरू आएंगे और पुलिस भी अलर्ट मोड पर रहेगी।