Phalodi Satta Bazar 2024: दौसा लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव की गणित को लेकर सट्टा बाजार ने बड़ा ऐलान कर दिया है। दौसा राजस्थान की बहुचर्चित सीट है, जहां कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर है। दोनों ही पार्टियों ने इस मीणा चेहरे को उतारा है और प्रचार प्रसार में अपनी ताकत झोंक दी है। यह सीट बीजेपी के डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस के सचिन पायलट की प्रतिष्ठा की सीट है।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 2024: नागौर में हनुमान बेनीवाल की जीत पर सट्टा बाजार का बड़ा ऐलान, जानें पूरा गणित
2 सगे भाईयों में हुई टक्कर
साल 2014 में रोचक मुकाबला 2 सगे भाइयों के बीच हुआ था। कांग्रेस ने नमो नारायण मीणा और भाजपा ने हरीश चंद्र मीणा को चुनाव मैदान उतारा था। लेकिन हरीशचंद्र मीणा की जीत हुई लेकिन इसके बाद उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस में शमिल हो गए।
जसकौर मीणा का टिकट कटा
2019 में कांग्रेस ने मुरारीलाल मीणा की पत्नी सविता मीना को चुनाव में उतारा और भाजपा ने जसकौर मीणा को मौका दिया था। जिसमें जसकौर मीणा ने जीत हासिल की और इस बार उनका भी टिकट कट गया।
मुरारी और कन्हैया में होगी टक्कर
इस भाजपा ने कन्हैयालाल मीणा और कांग्रेस ने मुरारी लाल मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है। दौसा लोकसभा सीट पर सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस में होगी। सट्टा बाजार में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है और यह सीट एसटी है। इस सीट पर मीना मतदाताओं का अच्छा खासा दखल है और इसी वजह से यह सीट हॉट सीट बन गई है।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: फलोदी सट्टा बाजार का बड़ा अपडेट, राजस्थान में BJP का बताया ऐसा हाल
पायलट का दबदबा
यह सीट सचिन पायलट के कारण भी चर्चा में रहती है और इसी वजह से सट्टा बाजार भी इस सीट को लेकर बड़ा दावा किया है। पिछली बार इस सीट पर जित का अंतर बहुत कम था और ऐसे में इस बार यह सीट बीजेपी के लिए टक्कर देने वाली साबित हो सकती है।