Phalodi Satta Bazar Iran : दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की तरफ बढ़ रही है। 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमला किया था। जिसके बाद ईरान ने 13 अप्रैल को ईट का जवाब 300 मिसाइलों और ड्रोन से देते हुए इजराइल पर हमला कर दिया। मिडिल ईस्ट में तनाव के चलते दुनिया भर में कच्चे तेल यानी क्रूड ऑयल की कीमतों (Iran Israel War Jaipur Petrol) में बढ़ोतरी हो सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो इसका सीधा असर भारतीयों की जेब पर पड़ने वाला है। फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar Iran) ने ईरान-इजराइल जंग को लेकर आया चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। फलोदी राजस्थान में नए बने 17 जिलों में से एक जिला है। फलोदी में बड़े से लेकर बच्चे तक हर कोई माहिर सटोरिया हैं। फलोदी में सट्टा खेला नहीं जाता, बल्कि यहां किसी भी मुद्दे पर सटोरिये अनुमान के आधार पर उसका भविष्य बताते हैं। इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर Phalodi Satta Bazar की चर्चा बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : Phalodi Satta Bazar में मुसलमान भी लगाते हैं सट्टा, चौंकाने वाला सच जान लें !
ईरान-इजराइल जंग पर फलोदी सट्टा बाजार का दावा
(Phalodi Satta Bazar Iran Israel War)
ईरान इजराइल (Iran Israel War) में जंग जारी है। फलोदी सट्टा बाजार ने दावा किया है कि जल्द ही इजराइल भी ईरान पर भारी हमला कर सकता है। इजराइल की सैकड़ों बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें ईरान के खिलाफ तैनात हो चुकी हैं। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आना तय है। फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar Iran Israel War) का कहना है कि जंग के कारण भारत में पेट्रोल महंगा हो सकता है। खासकर गुलाबी नगरी जयपुर में पेट्रोल की रेट (Jaipur Petrol Diesel Price) 104.88 रुपये प्रति लीटर है वो बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें : Phalodi Satta Bazar 19 April 2024: सट्टा बाजार ने खोल दिया कांग्रेस का खाता, पहले चरण की 3 सीटों पर कांटे की टक्कर
फलोदी सट्टा बाजार ने बताया कौन बनेगा पीएम ?
(Phalodi Satta Bazar Loksabha Elections 2024)
फलोदी के सट्टा बाजार में चुनाव के दौरान जमकर सट्टा लगा हैं। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया और मतदान कम होने के कारण नेताओं की नींद उड़ गई है। ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाया गया है और मतगणना चार जून को आयोजित होगी, लेकिन इससे पहले सट्टा बाजार ने नेताओं की नींद उड़ा दी है। 2014 के बाद इस बार मतदान प्रतिशत 12 सीटों पर लगभग 5 प्रतिशत कम दर्ज किया है। ज्यादातर सटोरिये लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी (phalodi satta bazar lok sabha 2024) की जीत पक्की बता रहे हैं।