Phalodi Satta Bazar 10 April 2024: जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के लिए सट्टा बाजार ने बड़ा दाव खेलते हुए इस सीट को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर दी है। लेकिन यह भविष्यवाणी कितनी सटीक साबित होती है यह तो 4 जून के परिणाम के बाद ही पता चलेगा। लेकिन इस सीट को लेकर सट्टा बाजार में बड़ा दाव खेला जा रहा है।
पायलट ने किया प्रचार
पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे और जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के लिए पूर्व सीएम सचिन पायलट ने भी प्रचार किया है। इस सीट पर गहलोत के बेटे का राजनीतिक भविष्य दाव पर लगा है और इसी वजह से इस सीट पर गहलोत के साथ बड़े नेता प्रचार करने में जुटे है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावनाएं तो खत्म हो गई हैं, लेकिन अभी भी जीत नहीं दिखाई दे रही है।
बसपा प्रत्याशी लाल सिंह ने दिया वैभव को समर्थन
जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी लाल सिंह धनपुर ने अपना नामांकन वापस लेनेके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को समर्थन दिया है। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर लाल सिंह ने बसपा के नामांकन दाखिल किया था। इसके कारण वैभव गहलोत का रास्ता तो आसान हुआ है लेकिन जीत अभी भी दूर है।
गहलोत परिवार प्रचार में उतरा
वैभव गहलोत के लिए उनका पूरा परिवार चुनावी मैदान में उतर गया है। एक जनसभा में वैभव की मां सुनीता गहलोत चुनावी मैदान में नजर आईं। पिता अशोक गहलोत ने स्थानीय लोगों से चर्चा की और वैभव को जिताने की अपील की। नामांकन के दिन वैभव की बेटी ने भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से नामांकन सभा में आने की अपील की थी। पत्नी हिमांशी कई दिनों से स्थानीय लोगों से जनसंपर्क कर रही हैं।
लुंबाराम चौधरी से होगी टक्कर
वैभव का मुकाबला बीजेपी के लुंबाराम चौधरी है। लुंबाराम चौधरी सिरोही के रहने वाले हैं, जिसका फायदा भी मिलेगा। वहीं वैभव गहलोत जोधपुर से है तो बाहरी नेता के नाम पर प्रचार किया जा रहा है। इसलिए इस सीट पर स्थानीय वर्सेस बाहरी का जैसे मुद्दे ने भी हवा दे रखी है। ऐसे में इस सीट पर वैभव के लिए जीत पाना आसान काम नहीं होगा। पिछले चार चुनावों से बीजेपी लगातार जीत दर्ज कर रही है और इस बार उसके नेता जीत का पंच लगाने का दावा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar: सट्टा बाजार के दावे से घबरा गई BJP, 26 साल के भाटी के खिलाफ CM योगी और बागेश्वर बाबा को उतारा
सट्टा बाजार ने किया बड़ा दावा
सट्टा बाजार ने इस सीट को लेकर दावा किया है कि बीजेपी को यह सीट आसानी से नहीं मिलेगी और उनको वैभव से कड़ी टक्कर मिलेगी। लेकिन सट्टा बाजार के भाव की बात करें तो इस सीट पर फिर से कमल खिलने का दावा किया जा रहा है।