जयपुर। Phalodi Satta Bazar में श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव परिणाम को लेकर जबरदस्त चर्चा है। अब 8 जनवरी को Karanpur Vidhansabha Result जारी किए जा रहे हैं। करण विधानसभा चुनावों के लिए डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के निर्धारित कमरों में 17 टेबल लगा दिए गए हैं। 8 जनवरी को सुबह 11 बजे तक चुनाव परिणाम आ जाएंगे।
Phalodi Satta Bazar किसको जीता रहा
Karanpur Seat Result को राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi satta bazar) ने चौंकाने वाला दावा कर दिया है। फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर की मृत्यु के बाद बेटे रुपिंदर सिंह कुन्नर को लोगों का इमोशनल सपोर्ट मिलेगा। फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार का भाव 5 रुपए और भाजपा के उम्मीदवार भाव 20 पैसे है।
यह भी पढ़ें : मेवाराम जैन ने किया शर्मसार, लेकिन रूमा देवी ने रखी बाड़मेर की लाज
बीजेपी के पाले में जा सकता Karanpur Seat Result
फलोदी सट्टा मार्केट के अनुसार राजस्थान की भाजपा सरकार में सुरेंद्र सिंह टीटी को मंत्री पद का दर्जा दे दिया है जिस वजह से उनकी जीत पक्की हो सकती है। सुरेंद्र सिंह टीटी का भाव मंत्री बनने की वजह से 20 पैसे है। इस वजह से माना जा सकता है कि बीजेपी को इसका फायदा मिलेगा।
Karanpur Seat Result पर सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम
जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप के मुताबिक Karanpur Seat Result के लिए मतगणना में EVM के लिए 14 टेबल, पीबी के लिये 02 तथा ईटीपीबीएमएस के लिये एक टेबल लगाई जा रही है। वोटिंग काउंट रूम में अधिकृत कार्मिकों का ही प्रवेश होगा। सुरक्षा घेरे का पहला स्तर मतगणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि से शुरू किया जा रहा है। इसको पैदल यात्री क्षेत्र के रूप में सीमांकित किया जायेगा। इस परिधि के अंदर किसी भी वाहन को आने की आज्ञा नहीं होगी। इस क्षेत्र की बैरीकेडिंग भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बाड़मेर की रूमा देवी बनी बेरोजगारों की मसीहा, 22 हजार को दिया रोजगार
Karanpur Seat Result के लिए फोटो आई कार्ड से ही प्रवेश
करणपुर विधानसभा रिजल्ट को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र या संबंधित डीईओ या आरओ द्वारा जारी फोटो आई कार्ड से ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जायेगा। मीडियाकर्मी भी मीडिया सेंटर में मोबाइल फोन का यूज कर सकेंगे। हालांकि, मतगणना स्थल पर मीडियाकर्मियों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
करणपुर विधानसभा सीट पर 80.50 फीसदी मतदान हुआ
आपको बता दें कि भाजपा व कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बन चुकी करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव में 80.50 फीसदी मतदान हुआ है। यहां पर वोटिंग काउंट के लिए 17 टेबल लगाए गए हैं। अब 8 जनवरी को सुबह 11 बजे तक परिणाम की तस्वीर लगभग साफ़ हो जाएगी। करणपुर सीट पर 12 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के सुरेंदर पाल सिंह टीटी और कांग्रेस के रूपेन्दर सिंह के बीच है। पार्टियों ने इस चुनाव को अपनी नाक का सवाल बना लिया है। भाजपा ने प्रत्याशी सुरेंदर पाल सिंह टीटी को चुनाव होने से पहले ही मंत्री भी बना दिया जिसका कांग्रेस ने काफी विरोध भी किया।