जयपुर। Phalodi Satta Bazar सट्टा बाजार ने एकबार फिर अपनी साख बनाकर रखी है और इसमें पैसा लगाने वाले मालामाल हो गए हैं। फलोदी सट्टा बाजार में श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा सीट को लेकर सट्टा लगाया गया था जिसमें कांग्रेस का भाव 5 रूपये व बीजेपी 20 चल रहा था। ऐसे में अब करणपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर की मृत्यु के बाद उनके बेटे रुपिंदर सिंह कुन्नर को लोगों का भावनात्मक लगाव मिला और वो चुनाव जीत गए। जबकि भाजपा के सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्री पद की शपथ दिलाने के बावजूद वो चुनाव में पिछड़ गए। इसी वजह से फलोदी सट्टा बाजार में कांग्रेस पर पैसा लगाने वाले मालामाल हो गए।
यह भी पढ़ें: 500 साल बाद अयोध्या के ठाकुर पहनेंगे पगड़ी, बाबर की जीत के बाद खाई थी कसम
Karanpur Vidhansabha Result ने चौंकाया
श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव परिणाम को लेकर इस समय जबरदस्त चर्चा है। करण विधानसभा चुनावों के लिए डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के निर्धारित कमरों में 17 टेबल लगाकर चुनाव परिणाम जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: PM मोदी को जोकर बताने पर मालदीव हो जाएगा बर्बाद, जानें कैसे
Karanpur Seat Result को लेकर Phalodi Satta Bazar ने भाजपा व कांग्रेस में कड़ी टक्कर दर्शायी थी जो सच साबित हुई है। हालांकि, 20 पैसे का भाव लगाकर फलोदी सट्टा बाजार में लोगों ने भाजपा को जीत दिलाने के लिए पैसे लगाए थे, वहीं कांग्रेस के लिए 5 रूपये के भाव में पैसा लगाने वाले मालामाल हो गए हैं।
Karanpur Seat पर 80.50 प्रतिशत हुआ मतदान
करणपुर विधानसभा सीट भाजपा व कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बन चुकी थी जिस पर अब स्थिति साफ हो चुकी है। इस सीट पर 80.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा के सुरेंदर पाल सिंह टीटी और कांग्रेस के रूपेन्दर सिंह के बीच रहा है। जबकि, निर्दलीय तीतर सिंह ने भी अपनी हार के रिकॉर्ड के झंडे गाड़ ही दिए।