राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान 25 नवंबर को होने हैं। इससे पहले Phalodi Satta Bazar के जो दावे और अनुमान सामने आये है, उसने राजनीतिक दलों की टेंशन को बढ़ा दिया है। जैसे-जैसे राजस्थान में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है और दिग्गज नेताओं की सभाएं हो रही है, वैसे-वैसे भाजपा-कांग्रेस की सीटों में फेरबदल देखने को मिल रहा है। ऐसे में 'फलोदी सट्टा बाजार' न सिर्फ भाजपा-कांग्रेस बल्कि अन्य दलों की टेंशन बन रहा है।
सट्टा बाजार का लेटेस्ट अनुमान
Phalodi Satta Bajar में हर दिन सटोरिये नए दांव खेल रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, मल्लिकार्जुन खड़गे और मायावती जैसे दिग्गज नेताओं के दौरों के बाद सीटों के अनुमान में भी अंतर् आया है। जहां पहले प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही थी, वो अब भाजपा को बढ़त दिखा रहा है।
फलोदी सट्टा बाजार हर दिन कांग्रेस की टेंशन को बढ़ा रहा है। सट्टा बाजार में भारतीय जनता पार्टी का भाव तेजी से कम हो रहा है। वहीं, कांग्रेस पार्टी के भाव में तेजी से बढ़त दिखाई दे रही है। ऐसे में सीधे-सीधे तौर पर दिखाई दे रहा है कि सट्टा बाजार के आकलन के हिसाब से राजस्थान में भाजपा बहुमत ले रही है।
यह भी पढ़े: 'फलोदी सट्टा बाजार' में बड़ा उछाल! भाजपा-कांग्रेस का हुआ हाल-बेहाल
कांग्रेस की सीटों में फिर आई कमी
लेटेस्ट दावे के आधार पर Phalodi Satta Bajar में राजस्थान में BJP को 122 से 125 सीट मिल सकती है। हालांकि, यह आंकड़ा दो दिन पहले 5 सीटें अधिक बता रहा था। वहीं कांग्रेस की भी पांच सीटें सटोरिये के लेटेस्ट अनुमान में कम हुई है। अब कांग्रेस को सट्टा बाजार ने 62 से 65 सीट दी है।