Phalodi Satta Bazar अपने सटीक आकलन के लिए मशहूर है। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भी फलोदी सट्टा बाजार ने कई तरह के आकलन पेश किये है। प्रदेश में चुनावी बिसात बिछने से लेकर 25 नवंबर को हुए मतदान तक भी Phalodi Satta Bazar अपने हर आकलन में भाजपा को बहुमत दिलाता रहा है। असली परिणाम 3 दिसंबर को सभी के सामने आएंगे। इससे पहले जान लेते है फलोदी बाजार में प्रदेश के बागी नेताओं का हाल-
फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक राजस्थान चुनाव के परिणाम सामने आते ही बागी नेता भाजपा-कांग्रेस की टेंशन बढ़ा सकते है। इसमें दो बड़े नाम शामिल है। पहला नाम शिव विधानसभा सीट से रविंद्र सिंह भाटी का है और दूसरा नाम बाड़मेर विधानसभा सीट से प्रियंका चौधरी का। दोनों ही भाजपा के बागी नेता है।
Phalodi Satta Bazaar के सटोरियों के मुताबिक बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी की जीत के चांस 90 प्रतिशत है। वहीं, बाड़मेर विधानसभा सीट से बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रही प्रियंका चौधरी के भी जीतने की संभावना है।
यह भी पढ़े: Phalodi Satta Bazar का बड़ा दावा! फंस गए बालकनाथ, बेनीवाल और मदरेणा
Phalodi Satta Bazaar के सटोरियों के मुताबिक सरदारपुरा से अशोक गहलोत, टोंक से सचिन पायलट और सिविल लाइंस विधानसभा सीट से प्रताप सिंह खाचरियावास अपनी-अपनी सीट जीतेते हुए दिखाई दे रहे है। वही सटोरियों का आकलन कहता है कि विद्याधरनगर से दीया कुमारी एकतरफा जीत रही हैं।
Phalodi Satta Bazaar के सटोरियों के मुताबिक कांग्रेस के दिग्गज बीडी कल्ला चुनाव हार रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की दिग्गज नेता दिव्या मदेरणा भी ओसियां से चुनाव हारती दिखाई दे रही है। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ के भी हारने का दावा सट्टा बाजार में किया जा रहा है।
Lawrence Bishnoi News : जोधपुर। साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को एक बड़ी जिम्मेदारी…
Deoli-Uniyara by-election : देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है,…
Deoli-Uniyara by-election : देवली। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं…
जयपुर। Top 10 News : मॉर्निंग न्यूज हाजिर है 1 नवंबर 2024 की टॉप 10…
जयपुर। Diwali Wishes : दिवाली का त्योंहार भारत समेत दुनिया के कई देशों में बड़ी…
जयपुर। Lawrence Bishnoi News : इस समय लॉरेंस बिश्नोई एक ऐसा नाम है जो हर…