Rajasthan New Deputy CM: राजस्थान की 16वीं विधानसभा के लिए मुख्यमंत्री के साथ दो उप-मुख्यमंत्री चुने गए है। जिनमें दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा का नाम शामिल है। प्रदेश के दोनों ही नए डिप्टी सीएम अब पदभार ग्रहण करते ही मुश्किल में फंस गए है। दरअसल, 'डिप्टी सीएम' के पद को लेकर ही विवाद खड़ा हो गया है। दोनों उप-मुख्यमंत्रियों के खिलाफ जयपुर के एक वकील ने कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर उनके पदों को अवैध बताया है।
वकील ओम प्रकाश सोलंकी ने कहा है कि उन्होंने शनिवार (16 दिसंबर) को राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में जनहित याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने कहा है कि डिप्टी सीएम का पोस्ट संवैधानिक नहीं है। संविधान में इस तरह के किसी भी पद का कोई वर्णन नहीं हैं। यह महज एक राजनैतिक पद है।
यह भी पढ़े: भजनलाल सरकार बनते ही PM मोदी ने किया बड़ा काम, राजस्थान में शुरु हुई यह रथ यात्रा
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने भी शपथ ग्रहण से पहले एक्स पर लिखा था 'कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के सरकारी निमंत्रण में मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री के शपथग्रहण का विवरण लिखा गया है जबकि संविधान के अनुच्छेद 163 , 164 में ऐसे किसी पद की शपथ का विवरण नहीं है।'
यह भी पढ़े: अभिमन्यु पूनिया भेदेंगे BJP का चक्रव्यूह, बने राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी को 115 सीटें और कांग्रेस को 69 सीटें मिली थी। सपष्ट बहुमत मिलने के बाद बीजेपी ने तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए संघ के आम कार्यकर्त्ता और सांगानेर विधायक 'भजनलाल शर्मा' को मुख्यमंत्री के पद पर बैठा दिया।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…