जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस सरकार में लंबे समय से खींचतान चल रही हैं। सीएम अशोक गहलोत व डिप्टी सीएम पायलट के बीच शीत युध्द चल रहा हैं जो अब खत्म होता हुआ नजर आ रहा हैं। आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद अब विवाद खत्म होने की और हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा मैंने तीन मुद्दे उठाए थे। तीनों मुददों पर पार्टी और सरकार की सहमति हो गई हैं। पायलट ने कहा मेरे द्वारा सरकारी भर्ती परीक्षा में पर्चे लीक पर कार्रवाई हो, राज्य लोकसेवा आयोग में सदस्यों के चयन के मापदंड तय किया जाए तथा भाजपा सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच हो शामिल थे। जिस पर सरकार की सहमती बन गई हैं।
सचिन पायलट ने कहा नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रखना हम सबकी प्राथमिकता हैं। पायलट ने कहा राहुल गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे द्वारा बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में सभी नेता मौजूद थे। बैठक के दौरान कांग्रेस सरकार को फिर से रिपीट करने पर मंथन किया गया। यदि मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो चुनाव जीता जा सकता हैं। पायलट ने इस दौरान कहा राहुल गांधी हमेशा से ही लोगों को जोड़ने की बात करते हुए आए हैं।
सचिन पायलट ने कहा सरकार जल्द ही पर्चे लीक पर कानून बनाने जा रही हैं। इस कानून के बनने के बाद पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा सत्र के दौरान इस कानून को लेकर विधेयक पारित करवाया जाएगा। साथ ही भापजा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में भी जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी। सरकार रिपीट करने को लेकर पायलट ने कहा संगठन और सत्ता साथ मिलकर काम करेंगे तो यह भी संम्भव होगा।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…