जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है। राजस्थान में भाजपा कांग्रेस एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बजाय अपने ही नेताओं पर आरोप प्रत्यारोप में लगी हुई है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कई बार बगावत के सुर तेज कर चुके है। एक बार फिर से सियासत के गलियारों में सियासी चर्चाएं तेज हो गई है। राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है और इस सरगर्मी के बीच में सचिन पायलट की नई पार्टी की खबर ने चर्चाओं का बाजार गर्म किया हुआ है। सियासत के गलियारों में पायलट की नई पार्टी का नामकरण भी हो गया है। क्या पायलट 11 मई को फिर से कोई घोषणा करने वाले हैं? या सिर्फ शक्ति प्रदर्शन होगा।
बगावत के सुर तेज कीए घूम रहे सचिन पायलट कई बार पार्टी को अपना दमखम दिखा चुके है। सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की घोषणा पर विराम लगाते हुए मुरारीलाल मीणा ने इसे खारिज कर दिया है। मंत्री मीणा ने बयान जारी करते हुए कहा है पायलट की पार्टी बनाने के बात में कोई सच्चाई नहीं है यह सिर्फ अफवाह है। पायलट 11 जून को दौसा पहुंचेंगे जरूर लेकिन हर बार की तरह इस बार भी पायलट स्वर्गीय पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
11 जून को स्वर्मीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। दौसा में स्वर्गीय राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। प्रतिमा का अनावरण सचिन पायलट के द्वारा किया जा रहा है। इसको लेकर दौसा में एक सभा भी आयोजित कि जाएगी।
मंत्री मुरारीलाल मीणा ने 11 जून को आयोजित होने वाली सभा को लेकर कहा यह कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है। हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सभा में हर वर्ष हजारों की संख्या में लोग पहुंच जाते है। यह कार्यक्रम पायलट को श्रध्दा जताने के लिए रखा गया है।