जयपुर। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PM Matru Vandana Yojana) के तहत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को पहली संतान उत्पन्न होने पर दी जाने वाली राशि को राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 54 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। यह राशि सितंबर से 6500 की बजाए 10000 रुपए कर दी गई है। डिप्टी सीएम और महिला एवं बाल विकास मंत्री दीया कुमारी ने इसको लेकर घोषणा की है।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी PM Matru Vandana Yojana में गर्भवती दिव्यांग महिलाओं को दिए जाने वाले पैसे को बढ़ाने के पीछे कारण बताते हुए कहा कि उन्हें गर्भावस्था के दौरान और बच्चे के जन्म के बाद अधिक पौष्टिक आहार मिल सके। अब जो ऐसी इन महिलाओं को अतिरिक्त 3500 रुपए की राशि दी जा रही है वो ये राज्य सरकार स्वयं के स्तर पर डीबीटी के जरिए दे रही है।
PM Matru Vandana Yojana के अनुसार दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को पहली किश्त के भुगतान के तौर पर आंगनबाड़ी केंद्र पर रजिस्टर्ड और पहली जांच पर 3000 रुपए दिए जाते थे जो अब बढ़ाकर 4000 रुपए कर दिए गए हैं। इसके बाद बच्चे के जन्म पर 1500 रुपए की दूसरी किश्त को बढ़ाकर 3000 रुपए किया गया हे। बच्चे के जन्म का रजिस्ट्रेशन और पहले चरण के 14 सप्ताह की उम्र तक के सारे टीके लगवाने के बाद तीसरी किश्त 2000 रूपये की मिलती थी जो अब बढ़कर 3000 रुपए कर दी गई है। यह बढ़ी हुई राशि 3500 रुपए ऐसी महिलाएं को दी जाती है जो आंशिक रूप से (40 प्रतिशत) अथवा पूरी तरह से दिव्यांग है।
यह भी पढ़ें : LPG Cylinder की आज से बढ़ गई कीमतें, लेकिन PM मोदी 6 महीने से निभा रहे ये वादा
PM Matru Vandana Yojana योजना के तहत सरकार द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं को 6500 रुपए की प्रोत्साहन राशि अलग-अलग किश्तों में दी जाती है। इस प्रोत्साहन राशि का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की मदद करना है ताकि वो स्वस्थ रह सके। महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर होने पर खाने-पीने पर ध्यान नहीं दे पाती। इस वजह से उनके होने वाले बच्चे का वजन कम होता है। इसी कारण अब प्रोत्साहन राशि को बढ़ाया गया है ताकि बच्चा स्वस्थ हो सके।
प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का फायदा उठाने के लिए ममता कार्ड बनवाना होता है। Mamta Card Registration पीएचसी, सीएचसी और आंगनबाड़ी केंद्रों पर होता है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…