Prime Minister Narendra Modi और फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron कल जयपुर दौरे पर रहेंगे। यह दौरा किसी प्रकार से राजनीतिक नहीं है केवल पर्यटन स्थल का भ्रमण के लिए दोनों नेता आ रहे है। दोनों नेता रोड़ शो करेंगे और इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस दौरे के दौरान दोनों नेता गुलाबी नगरी के world heritage के रूप में शामिल स्थानों का भी भ्रमण करेंगे।
यह भी पढ़े: PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति करेंगे जयपुर का सैर सपाटा, 10 हाथी करेंगे स्वागत
आमजन के लिए पर्यटन स्थल बंद
कल के दिन भ्रमण करने वाले पर्यटक इस बात का ध्यान रखें की पीएम के दौरे के कारण पर्यटन स्थल प्रवेश पूर्णतया बंद रहेगा। कल पर्यटकों के लिए आमेर, हवा महल और जंतर मंतर बंद रहेगा। ऐसे में तीनों स्मारकों में को देखने वाले पर्यटक इस बात का ध्यान रखते हुए अपना कार्यक्रम बदल दे।
PM मोदी के इस दौरे को लेकर रिहर्सल की जा रही है। रिहर्सल के दौरान यातायात का डायवर्जन होगा और कल भी इस प्रकार का नजारा होगा। रामगंज, रामनिवास बाग, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार,जौहरी बाजार, हवा महल में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है।
यह भी पढ़े: मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति हवामहल के सामने लगाएंगे चाय की चुस्की, फिर घूमेंगेे Pink City
पूरा कार्यक्रम
दोपहर 2.30 बजे दोनों Airport आएंगे और एयरपोर्ट से सीधे आमेर महल पहुंचेंगे। आमेर महल का भ्रमण करने के बाद जंतर मंतर पहुचेंगे। इसके बाद हवा महल विजिट करके रामबाग पैलेस पहुचेंगे। रात्रि भोज के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।