Categories: स्थानीय

Elections 2023: साढ़े चार साल बाद गुलाबी नगरी में मोदी,परिवर्तन का करेगें आगाज

जयपुर। राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव है, चुनाव के बीच जयपुर में करीब साढ़े 4 साल बाद 25 सितंबर को जयपुर के बाहर रिंग रोड़ के पास दादिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होने जा रही है। बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं का आधिकारिक समापन पीएम मोदी की महासभा के जरिए करने जा रही है। इसलिए इस सभा को कई मायनों में ऐतिहासिक बनाने का दावा किया जा रहा है। पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है, कि सभा में प्रदेश के हर कोने से लोगों के साथ बूथ और शक्ति केंद्र से नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होगें। पार्टी ने करीब 5 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। चुनावी माहौल में पिछले 11 महीनों में पीएम मोदी 8 बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं,लेकिन जयपुर में उनकी इस तरह की पहली सभा होने जा रही हैं। चुनावी माहौल में पीएम मोदी जयपुर की इस धरा से नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरेंगे।

 

महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा संदेश देने की कोशिश

 

पहली बार मोदी की सभा का सम्पूर्ण जिम्मा नारी शक्ति के हाथों में देकर एक महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा संदेश देने की कोशिश की जा रही है इसके साथ ही यह माना जा रहा है कि पीएम मोदी की सभा के बाद पार्टी के नेताओं को एकजुटता का संदेश दिया जाएगा। चुनावी साल में हो रही इस महासभा को कई मायनों में ऐतिहासिक बनाने की कोशिश की जा रही है। मंच से लेकर स्वागत सत्कार का जिम्मा महिलाएं देखेंगी। खास बात है नारी शक्ति केसरिया परिधानों में होंगी। इसके साथ पीएम मोदी की केसरिया मय इस सभा में पंडाल में बैठी जनता के बीच से खुली जीप में अभिवादन करते हुए मंच तक जाने का प्रोग्राम बन रहा है।

 

यह भी पढ़े : Assembly Elections 2023: वसुंधरा का अंतिम ऐलान, राजस्थान ही है उनकी मंजिल

 

 बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2:00 बजे दादिया स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे। सभा स्थल आने पहले पीएम मोदी का धानक्या जाने का कार्यक्रम रहेगा। दरअसल 25 सितंबर को जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी है,उनका जन्म जयपुर जिले के धानक्या में हुआ था। ऐसे में सभा स्थल पर आने से पहले पीएम मोदी दोपहर 1 बज कर 30 मिनट पर दीनदयाल उपाध्याय जन्म स्थली पर पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि करेंगे। दादिया पहुंच कर परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करेंगे।

 

यह भी पढ़े : Rajasthan Assembly Elections 2023: सतीश पूनिया का गहलोत पर निशाना, श्राप देकर बोले 'सत्यानाश हो'

 

 विधानसभा चुनाव के लिहाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में ये पहली सभा है। इससे पहले 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान पीएम मोदी की जयपुर के मानसरोवर में 1 मई 2019 को सभा हुई थी। हालांकि इस साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के बीच पीएम मोदी की आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में सभा हो चुकी है। जयपुर में अब तक पीएम मोदी कोई सभा नहीं हुई थी,ऐसे में चुनाव से ठीक पहले जयपुर में सभा रही इस सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। माना जा रहा है कि मोदी की सभा के बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह में A और D श्रेणी के टिकटों की घोषणा हो सकती है।

Suraksha Rajora

Recent Posts

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

1 दिन ago

क्षत्रिय समाज की बड़े आंदोलन की तैयारी: ठाकुर शिवराज सिंह शक्तावत

जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…

2 दिन ago

नववर्ष पर होगा विराट पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…

5 दिन ago

गुलाबी नगरी में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन, भारत माता के जयकारों से पथ संचलन का स्वागत

जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…

5 दिन ago

कौन कहता है राणा सांगा हारे थे! टोंक का ये शिलालेख बताता है खानवा के युद्ध में जीते थे

— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…

1 सप्ताह ago

राजस्थान जैन सभा के युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल

Rajasthan News :  जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…

1 सप्ताह ago