जयपुर। PM Modi Jodhpur Visit : भारत के प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 25 अगस्त रविवार को राजस्थान जोधपुर जिले के दौरे पर हैं। पीएम जोधपुर में राजस्थान हाई कोर्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। इसके बाद हाई कोर्ट के म्यूजियम का भी उद्घाटन कर रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इस कार्यक्रम में राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. धनंजय यशवंत चंद्रचूड़, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े भी भाग ले रहे हैं। PM Modi Jodhpur Visit के दौरान जोधपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
पीएम मोदी 4 बजे पहुचेंगे जोधपुर
आपको बता दें कि पीएम मोदी इस साल में यह दूसरी बारि राजस्थान यात्रा है। इससे पहले मोदी सीएम भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत कर चुके हैं। आज रविवार को पीएम मोदी अपराह्न 4 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। फिर पीएम का काफिला हाई कोर्ट पहुंचेगा जहां वो 2 घंटे ठहरेंगे। इस PM Modi Jodhpur Visit के दौरान राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समारोह में भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें वो भाग लेंगे। साथ ही पीएम हाई कोर्ट परिसर में म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़ें : Rain Alert : राजस्थान में फिर आफत बनकर बरस रहे बादल, इन 14 जिलों में होगी भारी बारिश
PM Modi Jodhpur Visit पर सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुर में राजस्थान हाई कोर्ट के कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं और यहां वो 2 घंटे ठहरेंगे। PM Modi Jodhpur Visit को लेकर देश की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसी के साथ ही पीएम मोदी के जोधपुर कार्यक्रम को लेकर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा करके उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पीएम मोदी के कार्यक्रम के फोटो वीडियो नहीं ले सकेंगे
PM Modi Jodhpur Visit को लेकर सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो पीएम के कार्यक्रम से जुड़े फोटो और वीडियो नहीं लेंगे। इससे पहले शनिवार को डीजीपी उत्कल रंजन साहू और एसपीजी के अधिकारियों ने पीएम मोदी के एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचने के रूट का जायजा लिया।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।