बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर राजस्थान का दौरा करेंगे। पीएम मोदी का राजस्थान में यह सातवां दौरा होगा। पीएम मोदी कल बीकानेर का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बीस हजार करोड़ से बने ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी के द्वारा इस दौरान बीकानेर के निकट नौरंगदेसर में आम सभा को भी संबोधित किया जाएगा। पीएम मोदी 9 महीने में 6 दौरे पहले ही कर चुके है पीएम मोदी इस सातावे दौरे से कई सियासी संदेश देंगे। पीएम मोदी इस दौरे के दौरान 30 विधानसभा सीटों तथा 4 लोकसभा की सीटों को साधने का प्रयास करेंगे। बीकानेर दौरे की सबसे खास बात यह है की यहा कांग्रेस के तीन विधायक है और तीनों ही मंत्री हैं। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी गहलोत सरकार की योजनाओं को भी टारगेट कर सकते हैं।
हाईवे के शुरू होने के बाद अमृतसर से जामनगर का सफर 12 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा। इस हाईवे से राजस्थान के 5 जिलों को भी जोड़ा गया हैं। इस हाईवे पर पेट्रोल पंप के साथ ही चार्जिंग सेंटर भी बनाया गया हैं। इस एक्सप्रेस वे का निर्माण भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत किया गया हैं। इस हाईवे पर 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन चलाए जा सकेंगे। इस के शुरू होने से यातायाता व मालों का आवागमन आसानी से किया जा सकेगा।
चार साल बाद बीकानेर आएंगे पीएम मोदी
पीएम मोद बीकानेर दौरे पर चार साल बाद आ रहे है। इससे पहले पीएम मोदी ने बीकानेर में जनसभा को संबोधित किया था। इस बार भी पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की जनसभा बीकानेर के नौरंगदेसर में आयोजित की जाएगी। पीएम मोदी के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की और से तैयारीयां तेज कर दी हैं। सभा के दौरान बीकानेर संभाग के साथ ही गंगानगर चूरू व आस–पास के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।