नागौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से मिशन मरूधरा पर हैं। राजस्थान में विधानसभा चुनाव है। चुनाव को लेकर भाजपा किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती और यही कारण हैं की पीएम मोदी एक बार फिर मिशन मरूधरा पर हैं। पीएम मोदी सभा के दौरान 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रूपये निधि योजना के तहत ट्रांसफर करेंगे। तथा पीएम प्रणाम स्कीम में किसानों के लिए नए नए प्रावधानो की भी धोषणा की जाएंगी। पीएम मोदी के द्वारा राष्ट्रीय परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा इसके साथ ही पीएम मोदी कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।
पीएम मोदी पांच नए मेडिकल कॉलेज तथा 6 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्धाटन करेंगे। पीएम मोदी के द्वारा जोधपुर में केंद्रीय विद्यालय को भी उद्धाटन किया जाएगा। पीएम मोदी बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर जिलों में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का भी उद्धाटन करेंगे। पीएम मोदी के द्वारा लगातार प्रदेश में दौरा किया जा रहा हैं। हाल ही में 8 जुलाई को पीएम मोदी ने बीकानेर का दौरा किया था।
पीएम मोदी 9 महीने में 7 दौरे पहले ही कर चुके है पीएम मोदी इस आठवें दौरे से कई सियासी संदेश देंगे। पीएम मोदी को जुलाई में यह दूसरा दौरा होगा। भाजपा की और से 28 जुलाई को नागौर जिले के खरनाल में किसानों की बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा। सभा को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी राजस्थान आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी गहलोत सरकार की योजनाओं पर पलटवार करेंगे। पीएम मोदी मिशन मरूधरा के तहत शेखावटी के सीकर झुंझुनू तथा चूरू की सीटों को साधने का प्रयास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी महिला सुरक्षा सहिल लाल किताब जैसे मुद्दों को उठाएंगे।