बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर राजस्थान का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 8 जुलाई को बीकानेर का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बीस हजार करोड़ से बने ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी के द्वारा इस दौरान बीकानेर के निकट नौरंगदेसर में आम सभा भी आयोजित करवाई जाएगी। इस हाईवे के शुरू होने के बाद अमृतसर से जामनगर का सफर 12 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा। इस हाईवे से राजस्थान के 5 जिलों को भी जोड़ा गया हैं। इस हाईवे पर पेट्रोल पंप के साथ ही चार्जिंग सेंटर भी बनाया गया हैं।
इस एक्सप्रेस वे का निर्माण भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत किया गया हैं। इसकी लागत की बात की जाए तो इसकी लागत 22500 करोड़ रूपए हैं। हालांकी इसकी लागत अभी बढ़नी ही हैं। इसके भीतर 917 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड कॉरिडोर क्षेत्र भी शामिल हैं। इस हाईवे पर 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन चलाए जा सकेंगे। इस के शुरू होने से यातायाता व मालों का आवागमन आसानी से किया जा सकेगा।
कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा पीएम मोदी का दौरा राजस्थान के लिए कई सौगात लेकर आएगा। कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा पीएम मोदी भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत कई सड़कों का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ईएसआईसी अस्पताल का भी लोकार्पण करेगें।
पीएम मोद बीकानेर दौरे पर चार साल बाद आ रहे है। इससे पहले पीएम मोदी ने बीकानेर में जनसभा को संबोधित किया था। इस बार भी पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की जनसभा बीकानेर के नौरंगदेसर में आयोजित की जाएगी। पीएम मोदी के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की और से तैयारीयां शुरू कर दी गई हैं। सभा के दौरान बीकानेर संभाग के साथ ही गंगानगर चूरू व आस-पास के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…