बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर राजस्थान का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 8 जुलाई को बीकानेर का दौरा करेंगे। पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने फीडबैक लिया। पीएम मोदी के दौरे को लेकर भाजपा की और से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में प्रस्तावित यात्रा को लेकर चर्चा की गई।
पीएम मोदी देंगे ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे की सौगात
बीकानेर दौरे के दौरान पीएम मोदी बीस हजार करोड़ से बने ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी के द्वारा इस दौरान बीकानेर के निकट नौरंगदेसर में आम सभा भी आयोजित करवाई जाएगी। इस हाईवे के शुरू होने के बाद अमृतसर से जामनगर का सफर 12 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा। इस हाईवे से राजस्थान के 5 जिलों को भी जोड़ा गया हैं। इस हाईवे पर पेट्रोल पंप के साथ ही चार्जिंग सेंटर भी बनाया गया हैं।
इस एक्सप्रेस वे का निर्माण भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत किया गया हैं। इसकी लागत की बात की जाए तो इसकी लागत 22500 करोड़ रूपए हैं। हालांकी इसकी लागत अभी बढ़नी ही हैं। इसके भीतर 917 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड कॉरिडोर क्षेत्र भी शामिल हैं। इस हाईवे पर 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन चलाए जा सकेंगे। इस के शुरू होने से यातायाता व मालों का आवागमन आसानी से किया जा सकेगा।
बीकानेर संभाग की सभी सीटों पर खिलेगा कमल- जोशी
जोशी ने कहा इस दौरान पीएम मोदी सभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी कि इस ऐतिहासिक सभा के बाद बीकानेर संभाग की सभी सीटों पर कमल खिलेगा। जोशी ने मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा आज देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा हैं। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा सरकार के 9 साल बेमिसाल के उपलक्ष में सभाएं आयोजित की जा रही हैं। राठौड़ ने कहा सवा दो लाख लोगा बीकानेर संभाग की जनसभा में आने का लक्ष्य रखा गया हैं।