सीकर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन मरूधरा के तहत शेखावाटी इलाके में सभा को संबोधित करते हुए एक नारा दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा जीतेगा कमल, खिलेगा कमल। पीएम मोदी ने कहा मेरी गांरटी हैं राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी। पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस ने पानी और रूपये दोनों का ही नुकसान किया हैं। पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान चलाई हैं और लूट का बाजार चलाया हैं। पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस सरकार का मतलब ही लूट की दुकान और लूट की सरकार हैं।
पीएम मोदी ने सभा के दौरान 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रूपये निधि योजना के तहत ट्रांसफर किए। इस दौरान पीएम मोदी यूरिया गोल्ड भी लॉन्च किया।
लाल डायरी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा करेंगी गोल – मोदी
पीएम मोदी ने इस दौरान लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कांग्रेस सरकार की लूट दुकान का ताजा प्रोडेक्ट लाल डायरी हैं। पीएम मोदी ने कहा लाल डायरी के पन्ने खुल गए तो अच्छे– अच्छे नेता निपट जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा यह लाल डायरी विधानसभा चुनाव में पूरी कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा विधानसभा चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा यह यहा मौजूद जन सैलाब बता रहा हैं। पीएम मोदी ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार सुख दुख की साथी बनकर जनता के जीवन से मुश्किले कम करने का काम कर रही हैं।
अपराध बेलगाम नहीं सहेगा राजस्थान
पीएम मोदी ने कहा देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन की गांरटी भाजपा सरकार ने दी हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा राजस्थान में अपराध बेलगाम हैं जिसे राजस्थान नहीं सहेगा। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा लोकतंत्र में सरकार को अपने काम का हिसाब देना होता हैं पर जो चार साल सिर्फ सोया हैं वहं हिसाब कैसे देगा। पीएम मोदी ने इन दौरान विपक्ष पर हमला बोलते हुए क्विट इंडिया का नारा दिया।
पीएम मोदी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पेपर लीक उद्योग चल रहा हैं। राजस्थान के युवा काबिल है लेकिन यहां की सरकार युवाओं का भविष्य को बर्बाद कर रही हैं। पीएम मोदी ने जनता से आहवान करते हुए कहा कांग्रेस सरकार को हटाना ही होगा। पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस सरकार आमजन की सुरक्षा तक नहीं कर पा रही हैं। प्रदेश में आज नशे का कारोबार फल फूल रहा हैं।