PM Modi (1)
PM Narendra Modi In Jodhpur :जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) की स्थापना को 75 वर्ष पूरे होने पर प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में भाग लेने जोधपुर पहुंचे। PM Modi की जोधपुर विजिट को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। करीब 2500 जवान सिक्योरिटी में तैनात किए गए हैं। जोधपुर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी का स्वागत करने और कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए राजस्थान के तमाम नेता मौजूद रहे। पीएम मोदी शाम 4 बजे जोधपुर एयरफोर्स डिफेंस एयरपोर्ट पर पहुंचे। सेना के अधिकारियों ने यहां पीएम मोदी से मुलाकात की। वहीं जोधपुर के भाजपा पदाधिकारी पीएम मोदी की अगवानी करते नजर आए।
पीएम मोदी ने राजस्थान हाई कोर्ट की प्लेटिनम जुबली पर अपने संबोधन में कहा कि हमारी न्यायपालिका ने निरंतर राष्ट्रीय विषयों पर सजगता ओर सक्रियता की नैतिक जिम्मेदारी निभाई है। कश्मीर में आर्टिकल-370 हटाने का, देश में संवैधानिक एकीकरण का उदाहरण हमारे सामने है। CAA जैसे मानवीय कानून का उदाहरण हमारे सामने है।
पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय न्यास संहिता ने हमारे लोकतंत्र को कॉलोनियल माइंड सेट से आजाद कर दिए। बीते एक दशक में हमारा देश तेजी से बदला है। हम देख रहे हैं कि आज टेक्नोलॉजी हमारे ज्यूडिशरी सिस्टम में कितना अह्रम रोल निभा रही है। आज देश के करीब 18000 से ज्यादा कोर्ट कंप्यूटरीकृत हो चुके हैं। नेशनल डाटा ग्रिड से 26 करोड़ से ज्यादा मुकदमों की जानकारी एक सैटेलाइट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जुड़ चुकी है। पूरे देश में 3000 से ज्यादा कोर्ट परिसर 1200 से ज्यादा जिले वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ चुके गए हैं। राजस्थानप काफी तेज गति से काम कर रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:-‘नेताजी मैं छुट्टी पर रहूंगा….’ जोधपुर सांसद का लेटर आया सामने, मोदी की नसीहत, शेखावत सीरियस
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान हाई कोर्ट से हम सब की एकता का विषय जुड़ा हुआ है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने जब 500 से ज्यादा रिसायतों को जोड़कर देश को एक क्षेत्र में पिरोया था। उसमें राजस्थानर का जयपुर जोधपुर, कोटा, उदयपुर, यहां के हाई कोर्ट भी रियासतों में शामिल थे। इनके एक होने के बाद राजस्थान हाई कोर्ट का अस्तित्व आया। राष्ट्रीय एकता हमारे ज्यूडिशल सिस्टम का फाउंडेशन सिस्टम स्टोन है। जितना ज्यूडिशरी सिस्टम मजबूत होगा, उतना ही हमारा देश भी मजबूत होगा।
राजस्थान की सभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 25 अगस्त से इंटीग्रेशन प्रोग्राम की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर पीएम मोदी ने राजस्थान वासियों को बधाई दी। मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी और अपनी भाषा में लीगल डॉक्यूमेंट का एक्सेस गरीब की लिए सबसे बड़ा प्रभावी माध्यम बनेगा। देश में स्थानीय भाषाओं में लीगल डॉक्युमेंट्स जजमेंट लोगों को मिल सके, इसके लिए भी काम होने हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए शुरुआत की है। सुप्रीम कोर्ट के मार्गदर्शन में एक सॉफ्टवेयर बना है, जिसे जुडिशल डॉक्यूमेंट 18 भाषाओं में ट्रांसलेट हो सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-PM मोदी लेकर आए नई पेंशन स्कीम UPS, जानिए किसको कितना फायदा होगा
जोधपुर पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने श्रीफल भेंटकर कर पीएम मोदी की अगवानी की। एयरपोर्ट से पीएम जोधपुर हाई कोर्ट परिसर पहुंचे। पीएम जोधपुर में राजस्थान हाई कोर्ट के म्यूजियम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने राजस्थान हाई कोर्ट के स्थापना दिवस पर एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी। पीएम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर राजस्थान हाई कोर्ट के स्थापना दिवस पर प्लेटिनम जुबली समारोह के लिए बधाई दी।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…