PM नरेंद्र मोदी DG-IG कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए जयपुर आए है और इस दौरान वह भाजपा प्रदेश कार्यालय भी पहुंचे। बताया जा रहा है कि पीएम ने इस दौरान मंत्री-विधायकों को नसीहत देते हुए कहा- जनता ने आपको मौका दिया है तो अच्छे से काम करें ताकि फिर से सरकार बन जाए। पीएम मोदी ने कांग्रेस की हार कारण अपने विधायकों से पूछा तो जवाब आया गुटबाजी और भ्रष्टाचार तो पीएम ने तुरंत कहा कि यह दोनों चीजें आप पर भी लागू होती हैं। जिस पार्टी में यह होता है उसका जीतना आसान नहीं है और इसी वजह से आप इनसे दूर रहें और अपने क्षेत्र के लोगों का काम करें। आप लोगों की हर गतिविधियों को मॉनिटरिंग किया जाता है।
ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूरी बनाने की नसीहत
PM ने कहा कि आपको सरकार होने के नशे में चूर नहीं रहना है और धरातल पर रहकर जनता के लिए काम करना है। अगर 5 साल तक ऐसे करेंगे तो सरकार रिपीट होगी। मोदी ने अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से भी दूर रहने की नसीहत दी है।
यह भी पढ़ें: बेटी की शादी में आमिर खान रहेंगे व्यस्त, मैन्यू डिसाइड के साथ किया ये काम
लोकसभा चुनाव को लेकर दिया टास्क
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारी को टास्क दिया है। केंद्र सरकार की ओर से पिछले 10 सालों में किए गए कामों को जनता तक लेकर जाए। इसके कारण उन्हें योजना का लाभ मिलेगा और वह फिर से हमारी सरकार बनाने में सहयोग करेंगे। योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें ताकि इसका फायदा अंतिम व्यक्ति को भी मिले।
PM मोदी का प्रदेश BJP मुख्यालय पर स्वागत
प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी प्रदेश BJP मुख्यालय में बैठक लेने पहुंचे थे। मोदी शाम को 6 से रात 9 बजे तक बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में रुके और नेताओं को राम मंदिर को लेकर बात की।
यह भी पढ़ें:इस खूबसूरत लड़की के टैटू की दीवानी हुई दुनिया, छुपा है ये बड़ा मैसेज
मोदी की गारंटियां
पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी मतलब काम पूरा होने की गारंटी है और राजस्थान में assembly elections के दौरान पीएम ने जनता को गारंटी दी थी वह पूरी हो रही है। भाजपा की सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री 450 में रसोई गैस सिलेंडर मिलना शुरू हो गया है।