पुष्कर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लम्बे समय के बाद पुष्कर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी तीर्थ नगरी पुष्कर में 22 साल बाद आ रहे है। यहा मोदी जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। पीएम मोदी पुष्कर सरोवर पर पूजन कर सकते इसको लेकर पुलिस और प्रशासनस पूरी तरह से अर्लट है। पुलिस प्रशासनस ने ब्रह्मा मंदिर ओर ब्रह्म घाट का जायजा लेकर व्यवस्थाएं की। इसके अलावा एसपीजी के निर्देशों पर प्रशासन ने तैयारियां भी पूरी कर ली है। हालांकी अब पीएम मोदी केवल ब्रह्मा जी के ही दर्शन करेंगे इसलिए पूरे मार्ग पर पुलिस के जावानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर से 3.30 बजे पुष्कर पहुंचेंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेना के 3 हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरेंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी ब्रह्मा मंदिर आएंगे। और पूजन आरती करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी को ब्रह्मा मंदिर के इतिहास और इसके धार्मिक महत्तव से भी अवगत करवाया जाएगा। इस अवसर पर पीएम मोदी को जगत पिता ब्रह्मा जी की तस्वीर भी भेंट की जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी को आरती के बाद गर्भ ग्रह में देव प्रतिमाओं की प्रदक्षिणा भी करवाई जाएंगी।
पीएम मोदी की प्रस्तावीत यात्रा को लेकर उनके पुश्तैनी पुरोहित पं. हरिगोपाल पाराशर बेहद खुश थे और सरोवर की पूजा अर्चना को लकर सारी तैयारीयां भी कर ली थी, लेकिन अब घाट नहीं जाने और पीएम मोदी के सरोवर की पूजा अर्चना नहीं करने को लेकर पं. पाराशर मायूस हो गए है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 2000 में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव पद पर रहते हुए पुष्कर आएं थे इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सरोवर की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया था।