जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में भाजपा विधानसभा चुनाव में जीत का परचम फहराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। और यही वजह है की पीएम मोदी एक बार फिर प्रदेश का दौरा करेंगे। चुनाव को लेकर भाजपा किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चहाती और यही कारण हैं की बार–बार केंद्रीय मंत्रीयों का राजस्थान में दौरा और सभाए आयोजित की जा रही हैं। पीएम मोदी एक बार फिर मरूधरा में आने वाले हैं।
पीएम मोदी के द्वारा लगातार प्रदेश में दौरा किया जा रहा हैं। पीएम मोदी 9 महीने में 7 दौरे पहले ही कर चुके है पीएम मोदी इस आठवें दौरे से कई सियासी संदेश देंगे। भाजपा की और से 28 जुलाई को नागौर जिले के खरनाल में किसानों की बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा। सभा को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी राजस्थान आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी तेजाजी महाराज की पूजा अर्चना कर जाट समाज को भी साधने का प्रयास करेंगे। पीएम मोदी सभा के दौरान 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रूपये निधि योजना के तहत ट्रांसफर करेंगे।
केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान पर अपनी नजरें पूरी तरह से जमाए हुए हैं। इन पीएम मोदी हर महीने एक दौरा कर जनता को साधने का प्रयास कर रहे हैं। पीएम मोदी के साथ ही भाजपा के शीर्ष नेता भी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हो या अमित शाह कई बड़े नेताओं के दौरे लगातार जारी हैं। पीएम मोदी इस सभा के जरीए भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी किसान निधि में राशि ट्रांसफर करेंगे। तथा पीएम प्रणाम स्कीम में किसानों के लिए नए नए प्रावधानो की भी धोषणा की जाएंगी।