PM Modi Jodhpur Visit : राजस्थान हाई कोर्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली के समापन समारोह में शामिल होने पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) जोधपुर आयेंगे। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी 25 अगस्त को शाम करीब 4 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी का काफिला झालामंड स्थित हाईकोर्ट परिसर के प्रोग्राम में पहुंचेगे।
पीएम मोदी 2 घंटे तक जोधपुर शहर में रहेंगे, शाम को ही वापस दिल्ली के लिए निकलेंगे। पीएम मोदी के जोधपुर दौरे को लेकर पार्टी कार्यकताओं से लेकर आम जनता में भी काफी उत्साह है। पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा में पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए जायेगे। हाई कोर्ट की प्लेटिनम जुबली प्रोग्राम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे विशिष्ट अतिथि होंगे। हाई कोर्ट प्रशासन के मुताबिक इस समारोह की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ करेंगे।
सीएम भजनलाल रविवार सुबह ही पहुंचेंगे जोधपुर
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal sharma) जोधपुर पहुंचेंगे। लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहली बार जोधपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर स्वागत रखा गया है।
यह भी पढ़ें : उत्तर पश्चिम रेलवे पर 98% विद्युतीकरण पूर्ण, इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर 320 ट्रेनों का संचालन
ड्रोन पर प्रतिबंध
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जोधपुर दौरे और वायुसेना स्टेशन जोधपुर में आयोजित बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय अभ्यास ‘तरंग शक्ति-2024’ के मद्देनजर, जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने ड्रोन और अन्य उड़ने वाली वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, जो 23 अगस्त शाम 5 बजे से 21 सितंबर शाम 5 बजे तक या इससे पूर्व निरस्त किए जाने तक प्रभावी रहेगा। आदेश के तहत, ड्रोन उड़ाने के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।