जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान दौरे पर रहे, उन्होंने जोधपुर में 5900 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार राजस्थान में चहुंदिशा में तेज गति से काम कर रही है। बाद में जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में एक विशाल रैली को भी संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने गहलोत सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, कहते हैं इस 'लाल डायरी' में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। लोग कह रहे हैं कि 'लाल डायरी' के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस 'लाल डायरी' का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है।
यह भी पढ़े: जोधपुर को 5900 करोड़ के तोहफे देकर बोले-PM Modi राजस्थान में कमल को खिलाना है
प्रधानमंत्री ने राजस्थान में महिला सुरक्षा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी आएगी तो महिला सुरक्षा लाएगी। वहीं, सीएम गहलोत पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम से आ रहा हूं,करीब 5 हजार करोड़ रूपए का शिलान्यास कार्यक्रम किया लेकिन मुख्यमंत्री जी नहीं आए, वह इसलिए नहीं आए, क्योंकि उन्हें भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा। इस दौरान लाल डायरी की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, लाल डायरी में कांग्रेस के हर करप्शन की हर काली करतूत है। पीएम ने जनता से पूछा 'लाल डायरी के काले राज खुलने चाहिए की नहीं खुलना चाहिए'।
मोदी के भाषण में कांग्रेस पर निशाना
कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन के साथ ही फौजियों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी का वादा किया और उनके हजारों करोड़ की जमीनों को नीलाम कर दिया।