जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान दौरे पर रहे, उन्होंने जोधपुर में 5900 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार राजस्थान में चहुंदिशा में तेज गति से काम कर रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 51 किलो की माला पहनाई गई। बाद में जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में एक विशाल रैली को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने राजस्थान में महिला सुरक्षा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी आएगी तो महिला सुरक्षा लाएगी। वहीं, सीएम गहलोत पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम से आ रहा हूं,करीब 5 हजार करोड़ रूपए का शिलान्यास कार्यक्रम किया लेकिन मुख्यमंत्री जी नहीं आए, वह इसलिए नहीं आए, क्योंकि उन्हें भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा। इस दौरान लाल डायरी की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, लाल डायरी में कांग्रेस के हर करप्शन की हर काली करतूत है। पीएम ने जनता से पूछा 'लाल डायरी के काले राज खुलने चाहिए की नहीं खुलना चाहिए'।
पूरी दुनिया में बज रहा भारत का डंका
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आज भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है, लेकिन ये कांग्रेस को अच्छा नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भारत को दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बना दिया है। अब हम शीर्ष तीन में जगह बनाएंगे। मोदी ने कहा कि हम आत्मनिर्भर बनने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। वोकल फॉर लोकल सभी के जीवन का हिस्सा बन रहा है। उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर को दिल्ली के एक खादी सेंटर से 1.5 करोड़ की बिक्री हुई। इससे लाखों गरीबों को फायदा हुआ। इसलिए ही मैं कहता हूं कि मेरा देश बदल रहा है।
मोदी के भाषण में कांग्रेस पर निशाना
कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन के साथ ही फौजियों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी का वादा किया और उनके हजारों करोड़ की जमीनों को नीलाम कर दिया।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…