स्थानीय

‘नेताजी मैं छुट्टी पर रहूंगा….’ जोधपुर सांसद का लेटर आया सामने, मोदी की नसीहत, शेखावत सीरियस

PM Modi Jodhpur Visit, जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को जोधपुर में रहेंगे। राजस्थान के मंत्री और विधायक भी मोदी का स्वागत करने के लिए जोधपुर पहुंच रहे हैं। सूबे के मुखिया भजनलाल शर्मा (CM Bhajan LaL Sharma) जयपुर से ट्रेन से जोधपुर पहुंचेंगे। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि जोधपुर से सांसद और केंद्रीय कला एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) मोदी के जोधपुर दौरे पर पहुंचने पर अनुपस्थित रहेंगे।

मोदी का जोधपुर दौरा, शेखावत छुट्‌टी पर

पीएम मोदी और चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ राजस्थान हाई कोर्ट के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में शामिल होने जोधपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित प्रदेश के कई मंत्री जोधपुर पहुंच रहे हैं, लेकिन इस दौरान जोधपुर सांसद गजेँद्र सिंह शेखावत एक दिन की छुट्टी पर रहेंगे। सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल रही है कि आखिर गजेंद्र सिंह शेखावत पीएम मोदी के दौरे के दिन ही छुट्टी पर क्यों रहेंगे? क्या है इसके सियासी मायने। दरअसल, पीएम मोदी के दौरे के दिन शेखावत के जोधपुर में नहीं रहने के चलते उनका कहीं भी जिक्र नहीं है। जबकि तमाम विधायक और पार्टी पदाधिकारी प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए हैं।

मेघवाल से शेखावत ने क्यों मांगी छुट्‌टी?

सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत का पीएम मोदी के जोधपुर पहुंचने से पहले एक लेटर सामने आया है। यह लेटर गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को लिखा है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के दौरे के दौरान अनुपस्थित रहने की बात कही है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नाम लिखे पत्र में लिखा, ‘माननीय उच्च न्यायालय राजस्थान जोधपुर के स्थापना दिवस के गौरवशाली 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों के समापन समारोह में दिनांक 25 अगस्त, 2024 को आदरणीय प्रधानमंत्री जी का जोधपुर पधारणा सुनिश्चित हुआ है, जो जोधपुर व उच्च न्यायालय के लिए गरिमामय पल होगा। आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनाव संबंधित दायित्व होने के कारण मैं 25 अगस्त को जोधपुर में उपस्थित नहीं रह सकूंगा। कृपया उपरोक्त परिस्थितियों के सापेक्ष मुझे समारोह में अनुपस्थित रहने की अनुमति प्रदान करावे।’

मोदी की नसीहत, शेखावत साहब सीरियस

केंद्र के शीर्ष नेतृत्व ने जोधपुर सांसद गजेँद्र सिंह शेखावत को हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों का दायित्व सौंपा गया है। इसी के चलते 25 अगस्त को पीएम मोदी के जोधपुर दौरे के दौरान शेखावत अनुपस्थित रहेंगे। मालूम हो कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में राजस्थान भाजपा के कई नेता सतीश पूनियां, राजेंद्र सिंह राठौड़, गजेँद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव लगे हुए हैं। पीएम मोदी जोधपुर दौरे से पहले भाजपा नेताओं नसीहत दे चुके हैं कि मेरे जोधपुर आने पर सभी को मौजूद रहना जरूरी नहीं है। सभी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में फोकस करें। यहीं कारण है कि गजेंद्र सिंह शेखावत पीएम मोदी के दौरे के दौरान जोधपुर नहीं रहेंगे।

Saya Chouhan

Recent Posts

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

4 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

5 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

6 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

6 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

7 घंटे ago

मतगणना से पहले बढ़ी Hanuman Beniwal की टेंशन, हारे तो खत्म हो जायेगी RLP !

Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…

8 घंटे ago