जयपुर। Pm Shri School : पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली की छात्रा अलका जांगिड़ को बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान की ओर से इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार स्वरूप एक लाख रूपये का पुरस्कार प्राप्त होने पर विद्यालय प्रधानाचार्य Dr. योगेन्द्र सिंह नरूका ने अभिनन्दन किया।
प्राप्त किए सर्वाधिक अंक
प्रधानाचार्य Dr. नरूका ने बताया कि छात्रा अलका जांगिड़ को यह पुरस्कार सत्र 2022-23 में उच्च माध्यमिक(कला वर्ग) में टोंक जिला में ओबीसी केटेगरी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रदान किया गया है। पुरस्कार राशि के एक लाख रुपए बालिका शिक्षा फाउंडेशन के द्वारा सीधे छात्रा के बैंक अकाउंट में जमा करवाए गए है। छात्रा अलका जांगिड़ इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार प्राप्त करने वाली राहोली में पहली छात्रा है। इससे पूर्व राहोली में किसी छात्रा को यह पुरस्कार नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam अब साल में होंगे 2 बार, PM SHRI योजना का ऐसे मिलेगा छात्रों को लाभ
स्कूल व टीचर्स को दिया श्रेय
इस अवसर पर छात्रा अलका जांगिड़ व उनके पिता टीकम चन्द जांगिड़ ने पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली की शैक्षणिक व्यवस्था व शैक्षणिक नवाचारों की जमकर तारीफ की। छात्रा अलका जांगिड़ ने कहा कि राहोली स्कूल में शिक्षण के सकारात्मक माहौल के चलते, प्रधानाचार्य व स्टाफ के मोटिवेशन से ही मुझे यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।