जयपुर। PM Shri School Raholi में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान व 21वीं सदी के कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत Expert Talk का आयोजन किया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य व पीईईओ Dr. योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत नेशनल एमिनेन्ट एक्सपर्ट डॉ मोनिका लाम्बा, असिस्टेंट प्रोफेसर, मणिपाल विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स एवं कंप्यूटर विज्ञान के विभिन्न नए पहलुओ की जानकारी दी। Dr. लाम्बा के आईटी विषय के विभिन्न शोध कार्य व शोध पत्र राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित रिसर्च जर्नल में प्रकाशित हुए है।
यह भी पढ़ें : PM Shri School राहोली में जल जीवन मिशन के तहत निबंध व रैली का आयोजन
21वीं सदी का कौशल कार्यक्रम आयोजित
PM Shri School Raholi में 21वीं सदी के कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रौद्योगिकी साक्षरता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा अजय शर्मा, सॉफ्टवेयर इंजीनियर,इन-टाइम टेक्नॉलजी प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर ने विद्यार्थियों के साथ वार्ता की। अजय शर्मा साउथ कोरिया के प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे। इसके आलावा इन्होने देश विदेश के विभिन सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट्स किये है। आज की प्रौद्योगिकी की जरुरत के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी तथा इंडस्ट्री में प्रौद्योगिकी क्षेत्र में वर्क कल्चर के बारे में बताकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
यह भी पढ़ें : CBSE Board Exam अब साल में होंगे 2 बार, PM SHRI योजना का ऐसे मिलेगा छात्रों को लाभ
कौशल के विभिन्न आयामों की जानकारी दी
PM Shri School Raholi में मैनेजमेंट एवं लीडरशिप स्किल्स के बारे मे विद्यार्थियों को नेतृत्व कौशल के विभिन्न आयामों की जानकारी जेनपैक्ट इण्डिया के एमआईएस एक्सपर्ट व टीम लीडर राजाराम गुर्जर ने दी। 21वीं सदी कौशल प्रभारी विनय कुमार वर्मा ने बताया कि सभी एक्सपर्ट का विद्यालय परिवार की ओर से प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा 21वीं सदी कौशल व नागरिकता विकास व जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 21वीं सदी कौशल प्रभारी विनय कुमार वर्मा, गुलाब चन्द वर्मा, मनोज पीपलीवाल, संजय व्यास आदि उपस्थित रहे।