जयपुर। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली (PM Shri School Raholi) के 4 छात्रों कुन्दन चावला, नितेश चावला, तन्मय लोदी, मन्नू टेलर का राष्ट्रीय अविष्कार के तहत चयन किया गया है। प्रधानाचार्य व पीईईओ डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत इन छात्रों को समग्र शिक्षा टोंक की ओर से 2 दिवसीय कोटा विजिट करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: कचौड़ी-समोसा-जलेबी के लिए तरस जाएंगे सरकारी कर्मचारी, पढ़ें ये नया आदेश
पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में 3 दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ हुआ। प्रधानाचार्य व पीईईओ डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फूला देवी मीना ने की तथा विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य शंकर लाल अटल, राजस्थान कर्मचारी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नन्द सिंह नरूका रहे।
यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार के एक आदेश से जनता में हुई गलतफहमी, OPD का समय बदला !
इस अवसर पर समाजसेवी शंकर लाल हाथीवाल, सुमेर सिंह नरूका,प्रकाश आमेरा, छोटूलाल सैनी, संदीप सिंह राजावत,भगवान सिंह निर्वाण, रामप्रसाद शर्मा, शंकर लाल सैनी, छत्रपाल सिंह आदि उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर प्रभारी ऋषिराज चैधरी ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर तीन दिवसीय रहेगा। जिसमें अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.श्रीराम कटारिया,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.अनिता शर्मा, फिजिशियन डॉ. मुकेश सामोता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.ममता बिजरनीयाँ समस्त पीईईओ परिक्षेत्र के बच्चों,अभिभावकों,शिक्षकों व ग्रामीणजन का स्वास्थ्य जांच करेंगे।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…