जयपुर। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली (PM Shri School) में स्कूल इनोवेशन काउंसिल का गठन किया गया।
यह भी पढ़ें : PMShri School राहोली में विद्यार्थियों को निशुल्क चश्में व दवाइयाँ वितरित
PM Shri School के पीईईओ व प्रधानाचार्य Dr. योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि विद्यालय में स्कूल इनोवेशन काउंसिल के स्थापना का प्रमाण पत्र भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की इनोवेशन सेल,स्कूल इनोवेशन काउंसिल के चीफ इनोवेशन ऑफिसर Dr. अभय जेरे से प्राप्त होने पर विद्यालय में हर्ष का माहौल रहा।
यह भी पढ़ें : PMShri School राहोली के 399 विद्यार्थियों ने की जयपुर विजिट, देखें तस्वीरें
पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में स्कूल इनोवेशन काउंसिल के प्रभारी दिनेश कुमार बैरवा व सहायक प्रभारी संजय व्यास है जो कि विद्यालय के बच्चों के साथ विभिन्न इनोवेशन प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे है। राहोली विद्यालय के इनोवेशन प्रोजेक्ट की प्रशंसा निवाई विधायक रामसहाय वर्मा भी कर चुके है।