जयपुर। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली (PM Shri School) में आई.एस.ए.ग्राम विकास नव युवक मण्डल लापोडिया व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहयोग से जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान में वर्षा जल संरक्षण ढांचे विषय पर निबंध प्रतियोगिता व रैली का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें : स्कूल ने निकाला Math Teacher Job विज्ञापन, सूत्र में फोन नंबर ऐसे छिपाया कि सब हो रहे चक्कर घिन्नी
प्रतियोगिता प्रभारी गोविंद हाथीवाल ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजलि कवँर, द्वितीय स्थान दुर्गेश नन्दनी वर्मा व तृतीय स्थान कविता चौधरी ने प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें : CBSE Board Exam अब साल में होंगे 2 बार, PM SHRI योजना का ऐसे मिलेगा छात्रों को लाभ
प्रतियोगियों को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राहोली Dr. योगेन्द्र सिंह नरूका व ग्राम विकास नव युवक मण्डल के रघुवीर वैष्णव ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।