जयपुर। Pm Shri School : ग्राम राहोली के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय के बच्चों ने स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत शृंखलाबद्ध हो कर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में व्यस्क मतदाताओं से वोट देने की अपील की। पंचायत स्तरीय स्वीप कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी Dr. योगेन्द्र सिंह नरूका ने कहा कि प्रत्येक व्यस्क मतदाता अपने वोट की ताकत को समझे,किसी लालच,प्रलोभन में ना आए,योग्य उम्मीदवार का चुनाव करे।
ये गणमान्य रहे उपस्थित
इस अवसर पर महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय राहोली की प्रधानाध्यापक अनिता गुर्जर, शिक्षक संगीता चौधरी,ललिता महावर, पूजा पाटीदार आदि उपस्थित रहे।
21वीं सदी आधारित आंकलन आयोजित
पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में 21वीं सदी आधारित आंकलन सोशल इमोशनल वेलबिइंग टूल फ्यूचर रेडिनेस आंकलन टूल का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य Dr. योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि राजस्थान शिक्षा विभाग एवं आरएससीईआरटी के नेतृत्व में पीरामल फाउन्डेशन द्वारा 21वीं सदी आधारित कौशल पर आंकलन आयोजित किया गया।
59 विद्यार्थी सम्मिलित हुए
आंकलन प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इस आंकलन में समग्र शिक्षा टोंक व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टोंक के निर्देशानुसार कक्षा 6 से 8 के 55 विद्यार्थी व कक्षा 9 से 12 के 59 विद्यार्थी सम्मिलित हुए।