PM SHRI SCHOOL: पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राहोली अपनी अलग अलग गतिविधियों के लिए जाना जाता है। आज पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में चल रही आरकेएसएमबीके परीक्षा का औचक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण समग्र शिक्षा,जयपुर के सहायक निदेशक अशोक शर्मा व समग्र शिक्षा,टोंक के एडीपीसी रमेश सिंह ने किया।
यह भी पढ़ें:पीएमश्री विद्यालय में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह आयोजित, राममय प्रस्तुतियों ने मोहा मन
इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने विद्यालय में चल रही गतिविधियों,लेखा,मिड डे मील, मिड डे मिल्क,ई कक्षा,पुस्तकालय,खेलकूद व प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने अध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। साथ ही बच्चों को शैक्षणिक के साथ ही खेलकूद और विज्ञान मेले जैसी गतिविधियों में भाग लेने का भी आह्वान किया।
यह भी पढ़ें:पीएमश्री विद्यालय राहोली में प्रथम कौशल विकास बाल मेला आयोजित, देखें तस्वीरें
इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने पीएमश्री विद्यालय को ओर बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए। बता दे कि पीएम श्री स्कूल योजना के तहत कुछ चुनिंदा स्कूलों का चयन किया गया है। जहां पर उच्च स्तर की गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जाएगी। साथ ही छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर भी खास ध्यान दिया जाएगा। इस औचक निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य डॉ.योगेन्द्र सिंह नरूका, एवं परीक्षा प्रभारी रामभजन मीना भी उपस्थित रहे।