जयपुर। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राहोली में प्रथम कौशल विकास बाल मेला आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य व पीईईओ डाॅ. योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि कौशल विकास बाल मेला में अमेरिकन आर्टिस्ट सुश्री एनालीस स्टुकेनबोर्ग, प्रख्यात पेपर मेशी आर्टिस्ट श्री वीरेंद्र शर्मा, कुमारी वन्दना चौहान, कुमारी दीपशिखा चौहान व कुमारी न्याशा चौहान ने शिरकत की तथा अपना आर्ट वर्क डिस्प्ले किया।
अमेरिकन आर्टिस्ट स्टुकेनबोर्ग ने देखी बच्चों की स्किल
इस अवसर पर अमेरिकन आर्टिस्ट स्टुकेनबोर्ग ने बच्चों से कहा कि हम सब में एक स्किल है और उसी स्किल से हम अपनी एक अलग पहचान बना सकते है। स्टुकेनबोर्ग ने आगे कहा कि राजस्थान का लोकल हेण्डीक्राफ्ट विदेशों में बहुत पसंद किया जाता है।
यह भी पढ़ें : पीएमश्री विद्यालय में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह आयोजित, राममय प्रस्तुतियों ने मोहा मन
लोकल फाॅर वोकल पर साथ काम करेंगे बच्चे
इस अवसर पर वरिष्ठ पेपरमेशी आर्टिस्ट वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि राहोली के बच्चों को अब स्किल पर काम करना है। हम सभी मिलकर आने वाले समय में लोकल फाॅर वोकल पर साथ काम करेंगे। राहोली का नाम हेण्डीक्राफ्ट क्षेत्र में ब्रान्ड बने इसके लिए लोकल आर्टिजन के साथ मिलकर प्लानिंग से काम शुरू करेंगे जो स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्रदान कर सकेगा।
यह भी पढ़ें : पीएमश्री विद्यालय राहोली में प्रथम कॅरियर मेला आयोजित, छात्रों को मिले ये फायदे
कौशल विकास बाल मेले में ये रहे मुख्य अतिथि
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य शंकर लाल अटल,प्रकाश आमेरा,सुमेर सिंह नरूका,चतरपाल सिंह राजावत, राधेश्याम लक्षकार,पूर्व सरपंच हनुमान चावला,गोपाल मौर्य आदि उपस्थित रहे।
कौशल विकास बाल मेले में ये स्थानीय कलाकार रहे उपस्थित
कौशल विकास बाल मेला प्रभारी गुलाब चन्द वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों में कारपेन्टर शिवराज जाँगिड़, टेलरिंग में राजूलाल टेलर, आयरन वर्क में किशनलाल गाडिया लोहार, लक्ष्मी गाडिया लोहार,लाख वर्क राधेश्याम लखेरा, मेकेनिकल वर्क में गुल मोहम्मद, मिट्टी के वर्क में लोकेश कुमार, फोटोग्राफी में कान सिंह चौहान, ब्यूटी पार्लर में सुनिता गवारियां आदि ने अपना वर्क मेला में डिस्प्ले किया। इस अवसर पर सभी आर्टिजन को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…