POCOX7SeriesLaunch: खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों जयपुर आए हुए हैं। यहां वे भूत बंगला की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच अक्षय कुमार पोको के एक जबर्दस्त इवेंट में शामिल हुए। यहां पोको ने अपनी प्रमुख X7 सीरीज़- पोको X7 5G और पोको X7 प्रो 5G को लॉन्च किया। पोको इंडिया ने अक्षय को अपने चेहरे के रूप में पेश किया। जो ब्रैंड की बोल्डनेस और पहचान का प्रतीक हैं। “एक्सीड योर लिमिट्स” की पंच लाइन के साथ ब्रांड के सिद्धांतों से मैच करते नजर आए। दिल्ली रोड पर होटल ताज आमेर में अक्षय बाइक ने जैसे ही बाइक से एंट्री मारी सभी ने होश खो दिए। खिलाड़ी कुमार नए साल में 24 जनवरी को अपनी मूवी स्काई फोर्स ला रहे हैं। अभी वे और परेश रावल जयपुर के पास चौमूं पैलेस में फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसी मौके पर मोबाइल कंपनी पोको के साथ जुड़ रहे हैं।
पोको इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने X7 सीरीज के बारे में जानकारी दी। जिसमें कंपनी कैसे प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी नए मानक स्थापित कर रही है और फोन की खासियत के बारे में बताया। कंपनी भारत में सबसे तेज़ी से बढ़ते कंज्यूमर टेक ब्रैंड्स में से एक बनने की ओर है। पोको ने जयपुर में एक जबर्दस्त इवेंट में अपनी प्रमुख X7 सीरीज़ को दुनिया के सामने रखा। डिस्प्ले, परफॉरमेंस में जबर्दस्त और बेजोड़ ड्यूरेबिलिटी, एडवांसमेंट से लैस, X7 सीरीज़ स्मार्टफोन की उत्कृष्टता को परिभाषित किया।
पोको इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने कहा कि पोको के निर्णय इनोवेशन यंग जनरेशन की डिमांड को देखते हुए किए जा रहे हैं। X7 5G के सेगमेंट-फर्स्ट 1.5K AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले से लेकर X7 प्रो 5G के बेजोड़ प्रदर्शन तक, यह सीरीज़ और भी बड़ी छलांग है। जो किफायती दामों के साथ आ रही है।
यह भी पढ़ें: Google ने की Youtube Shorts वालों की मौज, अब आया ये नया मजेदार अपडेट
पोको ने “अपनी सीमाओं को किया पार
पोको X7 5G की इस सेगमेंट में सबसे टिकाऊ 1.5K AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ रही है। जो 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस और बेजोड़ मजबूती के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ है। ये पानी, धूल और रोज़मर्रा की चुनौतियों का सामना करने के लिए परफेक्ट है। मीडियाटेक डायमेंशन 7300 अल्ट्रा चिपसेट पर चलने वाला X7 5G सुचारू रूप से बिना किसी रुकावट के प्रदर्शन करता है। इसकी 5500mAh की बैटरी फोन को पूरे दिन बिजली सप्लाई करती है। जबकि 45W हाइपरचार्ज डाउनटाइम को कम कर देता है। जिससे डिवाइस कुछ ही समय में चार्ज हो जाता है। इसके साथ एडवांस्ड कैमरा, AI इरेज़ प्रो जैसे फीचर फ़ोटो के लिए हैं। ये फोन स्टाइलिश, यंग और मजबूत डिज़ाइन है जो पोको येलो, कॉस्मिक सिल्वर और ग्लेशियर ग्रीन फ़िनिश के साथ है।
30 हजार में जानदार फोन
X7 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर पर चलता है। ग्लोबल बाजार में गेमिंग को ध्यान में रखकर बना है। फोन 20% तेज़ परफॉर्मेस, लगातार हाई फ़्रेम रेट और शानदार ब्राइटनेस दे रहा है। इस फोन में 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच एमोलेड फ्लैट डिस्प्ले है। यह आपके डेटा को भी सुरक्षित रखता है। जो “मेड ऑफ MAD” मिशन को पूरा कर रहा है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।