जिला पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ के अंतर्गत उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। जिला पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में कुल 408 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत एएसपी ग्रामीण मुकेश सांखला और एएसपी मुख्यालय रोशन पटेल के नेतृत्व में 36 ग्रामीण थानों से 260 टीम बनाई गई। इन टीमों में 8 सीओ और ग्रामीण थानों के समस्त एसएचओ सहित करीब 800 पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।
इतने आरोपियों पर की कार्रवाई
उदयपुर ग्रामीण के सभी थाना क्षेत्रों में सोमवार अल सुबह से इन बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 408 हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उदयपुर पुलिस द्वारा की गई इस धरपकड़ कार्रवाई में 40 वांछित अपराधियों, 67 हिस्ट्रीशीटर, 43 संपत्ति संबंधी अपराधियों, 6 गिरफ्तारी वारंटी, 18 प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्त, 160 को 151 सीआरपीसी व 58 अभियुक्तों को 110 सीआरपीसी तथा 16 अभियुक्तों को 207 एमवी एक्ट में गिरफ्तार किया गया। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि भविष्य में भी समय-समय पर बदमाशों के विरुद्ध उदयपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…