जयपुर। राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी तथा IAS सुबोध अग्रवाल के खिलाफ 20000 करोड़ रूपए के कथित जल जीवन मिशन घोटाले (Jal Jivan Mission Corruption) में अशोक नगर थाने में केस दर्ज कराने को लेकर धरना दे रहे BJP सांसद किरोडी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) को को नहाने जाना भारी पड़ गया। जी हां, मीणा का धरना खत्म कराने के लिए आज अशोक नगर पुलिस और आसपास के कई थानों की पुलिस आ पहुंची। आज सांसद मीणा और उनके समर्थक नहाने और अन्य कार्यों से निवृत होने के लिए गए थे , उसके बाद जब वापस लौटे तो अशोक नगर पुलिस ने उनको धरना स्थल पर नहीं जाने दिया और काफी पहले ही रोक लिया। धरना स्थल पर जाने के मार्ग को पुलिस ने बेरिकेड लगाकर रोक दिया।
पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे
इस दौरान पुलिस अधिकारी धरना खत्म करने की बात करते रहे लेकिन सांसद नहीं माने। इस दौरान संभावित माहौल खराबे को लेकर पहले ही पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया था। काफी प्रयास के बाद भी जब सांसद और उनके समर्थक नहीं हटे तो उनको जबरन पुलिस उठा (Police action in Kirori Lal Meena) ले गई। बल पूर्वक उनको जयपुर पुलिस ने बस में बिठाया गया। उनके कई समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया और सभी को लेकर थाने की बस रवाना हो गई।
अशोक नगर थाने के बाहर भी पुलिस जाब्ता तैनात
आपको बता दें कि मंगलवार रात इस मामले में जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से भी किरोड़ी लाल ने बातचीत की थी, लेकिन उसके बाद भी अशोक नगर थाने (Ashok Nagar Police Station) में केस दर्ज नहीं किया गया था। खबर है कि ये सब कुछ कार्य सरकार के आदेश के बाद किया गया है।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…