जयपुर। राजस्थान के भरतपुर में वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर का अनूठा मामला सामने आया। उन्होंने खुद को धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा से बीजेपी का संभावित उम्मीदवार बताते हुए एक बैनर जारी किया। जिसमें उन्होंने अपनी पुलिस की वर्दी लगी फोटो प्रकाशित की हैं। इस बैनर के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में जमकर हड़कंप मच गया। वैर थाना प्रभारी का यह राजनीतिक बैनर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले की सूचना के बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने तत्काल वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर को लाइन हाजिर कर दिया।
पुलिस की वर्दी के में फोटो के साथ बैनर जारी करने के बाद वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर सुर्खियों में आ चुके हैं। उन्होंने बसेड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए बीजेपी से टिकट मांगा है। प्रेम सिंह भास्कर मूलतः धौलपुर जिले के मानिया थाना क्षेत्र के कुसेड़ा गांव के निवासी है। जो हाल में धौलपुर के जीटी रोड के जगजीवन नगर में रहते हैं। प्रेम सिंह पुलिस की नौकरी में कई बार विवादों के चलते निलंबित भी हो चुके हैं।
होगी विभागीय जांच
वैर थाना प्रभारी की ओर से राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने की सूचना के बाद भरतपुर पुलिस प्रशासन में जमकर हड़काम मचा हुआ है। वैर थाना प्रभारी के स्वंय को बीजेपी संभावित उम्मीदवार बताने को लेकर जारी किया गया। बैनर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह बैनर वायरल होने के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। इस मामले में भरतपुर के एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा कि वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर के खिलाफ शिकायत आने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।
बसेड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ने के इच्छा जताई
वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर की ओर से एक बैनर जारी किया गया। जिसमें उन्होंने वर्दी लगी हुई अपनी एक फोटो भी लगाई है। जिसमें उन्होंने बसेड़ी विधानसभा की बीजेपी से प्रत्याशी हेतु आवेदन पत्र अंकित किया है। इसके अलावा उन्होंने अपनी जीवन का परिचय भी इस बैनर में दिया। इस बेनर में प्रेम सिंह ने कहा कि वे अब समाज सेवा करना चाहते हैं। इस बैनर में उन्होंने अपने और परिवार के राजनीतिक विवरण की भी जानकारी दी है।
प्रेम सिंह को लाइन में भेजा तो, विभाग से मांगी VRS
वैर थाना प्रभारी की ओर से जारी किए गए राजनीतिक बैनर के बाद पुलिस हलके में हड़कंप मच गया। इस मामले की सूचना के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर भरतपुर एसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। उधर, लाइन हाजिर होने के बाद प्रेम सिंह भास्कर ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए पुलिस विभाग को पत्र लिखकर भेज दिया है। इसमें उन्होंने कहा कि 'मुझे पुलिस विभाग में सेवा देते हुए 34 साल हो चुके हैं। मैं अब बुजुर्ग हो गया हूं। इसलिए परिवार और समाज में रहकर समाज सेवा करना चाहता हूं।' इसलिए मुझे स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…