- सुखजिदंर रंधावा को बनाया कमेटी का अध्यक्ष प्रभारी
- ये नेता कमेटी से हुए आउट
- गहलोत-पायलट समेत कई नेताओं के साथ करेंगे बैठक
राजस्थान में विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान भी एक्टिव हो गए हैं। आज जयपुर में राजस्थान पीसीसी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होने जा रही है। जिसमें कांग्रेस के प्रमुख नेता सहित प्रदेश के नेता भी शामिल होंगे। यह बैठक सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रेस के वार रूम में होगी। बता दें कि पिछले दिनों ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान पीसीसी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की घोषणा की थी।
पीसीसी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त लोकसभावार पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित होगी। इसी कड़ी में आज पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राज्य पर्यवेक्षक शशिकांत सेंथिल सहित लोकसभा पर्यवेक्षकगण तथा कमेटी के सदस्य भाग लेंगे।
यह भी पढ़े: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2024: बीडी कल्ला को नहीं दी जा रही तवज्जो, सामने आई ये वजह
सुखजिदंर रंधावा को बनाया कमेटी का अध्यक्ष प्रभारी
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का अध्यक्ष प्रभारी सुखजिदंर रंधावा को बनाया गया है। इस कमेटी में कुल 35 नेता शामिल है। आज की बैठक में महासचिव केसी. वेणुगोपाल, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और चुनाव हेतु नियुक्त वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसुदन मिस्त्री प्रमुख नेता शामिल होंगे।
ये नेता कमेटी से हुए आउट
कांग्रेस की इस कमेटी में प्रदेश के सभी बड़े नेता शामिल है लेकिन इसमें कुछ नेताओं को जगह नहीं मिली है। इनमें वो नेता शामिल है जो 25 सितंबर की घटना में शामिल हुए थे। महेश जोशी, शांति धारीवाल और धमेंद्र राठौर का नाम शामिल है। इन्हें कमेटी में कोई जगह नहीं दी गई है।
यह भी पढ़े- राजस्थान की आईटीआई होंगी मजबूत, युवाओं को दिया जाएगा औद्योगिक प्रशिक्षण
कमेटी के अन्य सदस्य
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में कुल 35 नेता शामिल है। इनमें सुखजिंदर सिंह रंधावा, अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट के अलावा भंवर जितेंद्र सिंह, रघुवीर मीणा, सीपी जोशी, रामेश्वर डूडी, मोहन प्रकाश, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, लालचंद कटारिया, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, रमेश चंद मीणा, उदयलाल आंजना, प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, गोविंद राम मेघवाल, शकुंतला रावत, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, राजेंद्र यादव, सुखराम विश्नोई, नीरज डांगी, रफीक खान, प्रशांत बैरवा, हाकम अली खान, धीरज गुर्जर, कुलदीप इंदौरा, जुबेर खान और ललित तुनवाल शामिल है।