जयपुर। आरएएस अफसरों के तबादलों के बाद सियासत के गलियारों में नया बवाल शुरू हो चुका हैं। अफसरों के तबादलों के बाद अब सियासी बवाल शुरू हो चुका हैं। अफसरों के तबादले को लेकर पायलट समर्थक विधायक मुकेश भाकर ने कार्तिकेय मीणा को भ्रष्ट अफसर बताया हैं। मुकेश भाकर ने लाडनूं एसडीएम कार्तिकेय मीणा को भ्रष्ट बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल कार्तिकय मीणा बूंदी में कार्यरत थे। और अब कार्तिकेय मीणा का तबादला लाडनूं में किया गया हैं। जैसे ही अफसरों के तबादले की सूची सामने आई वैसे ही विधायक मुकेश भाकर ने ट्वीट करते हुए सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी पर निशाना साधा।
मुकेश भाकर ने अपने ट्वीटर अंकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा मैं सीएम के विशेषाधिकारी देवाराम सैनी का आभार व्यक्त करता हूं। उसके बाद मुकेश भाकर ने कार्तिकेय मीणा का एक वीडियो भी पोस्ट किया और लिखा जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं उनके आचरण आप देख सकते हैं। और आपने इनको एसडीएम बनाकर लाडनूं भेज दिया। विधायक मुकेश भाकर ने कहा कार्तिकेय मीणा पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे हैं।
मुकेश भाकर ने कहा कार्तिकेय मीणा ने तहसीलदार रहते हुए सरकारी जमीन को ही निजी व्यक्ति के खाते में दर्ज कर दी थी। इस मामले में एसीबी को शिकायत भी की गई थी। जिसके कारण कर्तिकेय मीणा को तहसीलदार पद से हटाया भी गया था। और एक बार फिर से अब कार्तिकेय मीणा को एसडीएम बना दिया गया हैं। कर्तिकेय मीणा के एसडीएम बनते ही जनता में आक्रोश व्याप्त हो गया हैं। इसके कारण सरकार की छवि भी खराब हो रही हैं।