जोधपुर। मुख्यमंत्री के गृह जिले में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद सियासी पारा गर्म हो चुका हैं। सीएम गहलोत के गृह जिले में हाल ही में पुलिस कमिश्नरेट के बनाड़ थाना क्षेत्र में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी। 7 साल की छात्रा के साथ निजी स्कूल में हैवान ने हैवानियत दिखाते हुए अपनी हवस का शिकार बनाया था। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था की जयनारायण व्यास विश्वविधालय में नाबालिग के साथ गैंग रेप ने बेटियों की सुरक्षा को लकेर कई सवाल खड़े कर दिये हैं। सरकार की चिंता बढ़ती जा रही हैं। नाबालिग के साथ हुए गैंग रेप मामले ने पुरे प्रदेश को हिला कर रख दिया हैं।
सरकार व विपक्ष में गर्माने लगी सियासत
सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले में हुई इस घटना के बाद सरकार व विपक्ष में सियासत गर्माने लगी हैं। सियासी पारा चढ़ चुका हैं। भाजपा व कांग्रेस दोनों ही एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से पीछे नहीं हट रहे। इस घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा को दुष्कर्म पर सियासत नहीं करने की सलाह दी वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठोड़ ने कहा सरकार दुष्कर्मियों को राजनीतिक चश्मे से ना देखें राजनीति का चशमा उतार कर देखें।
सीएम गहलोत ने कहा हमारी बेटियां सुरक्षा व सम्मान की हकदार
सीएम अशोक गहलोत ने कहा हमारी बेटियां सुरक्षा तथा सम्मान की हकदार हैं। ऐसी घटनाएं सभ्य समाज के लिए एक कलंक हैं। ऐसे कृत्य की जितनी निंदा की जाए उतनी कम हैं। गहलसेत ने कहा भाजपा ऐसी घटनाओं पर स्वार्थपूर्ति के लिए झूठे आरोप लगाती हैं। सीएम गहलोत ने कहा मध्य प्रदेश व जोधपुर में रेप की घटनाओं में भाजपा और उनके संगठनों से संबध्द लोगों की सहभागिता की खबरे आम हो चुकि हैं। ऐसी घटनाओं से भाजपा का चेहरा बेनकाब हो चुका हैं। सीएम गहलोत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सवाल करते हुए कहा जेपी नड्डा इन घटनाओं पर आखिय क्यों मौन हैं। वहीं इस मामले में पुलिस की मुस्तैदी को गहलोत ने प्रशंसनीय बताया।
नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा लचर कानून व्यवस्था के कारण हो रही घटनांए घटीत
सीएम गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा निजी स्कूल में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की स्याही अभी सूखी नहीं थी की एक और नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना कारित हो गई। यह घटना अत्यन्त निंदनीय हैं। ऐसे आरोपितों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। राठौड़ ने कहा लचर कानून व्यवस्था के कारण ही गृह जिले में दो घटनांए घटीत हुई हैं। राठौड़ ने कहा आपको सात साल की बच्ची का दर्द महसूस तक नहीं हुआ। राठौड़ ने कहा ऐसी घटनाओ को राजनीतिक नरजिए से ना देखा जाए।
उप नेता प्रतिपक्ष पूनिया ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
इस मामले में उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा पूनिया ने कहा मुख्यमंत्री के गृहनगर के हाल देखिए निजी स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म होता हैं। यूनिवर्सिटी में सामूहिक बलात्कार की घटना रोष प्रकट करती हैं। पूनिया ने कहा गहलोत सरकार की सरपरस्ती में प्रदेश दुष्कर्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…